पटना: विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार काशी प्रसाद जायसवाल की 140 वीं जयंती के अवसर पर बिहार प्रदेश वैश्य महासभा ने जयंती सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया.
इतिहासकार काशी प्रसाद जायसवाल की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन, डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद हुए शामिल
विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार काशी प्रसाद जायसवाल की 140 वीं जयंती के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया.
140 वी जयंती पर उन्हें नमन
'काशी प्रसाद जायसवाल विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार स्वतंत्रता सेनानी और कई बहुमुखी प्रतिभा संपन्न व्यक्ति थे. उन्होंने अपना जीवन समाज के समर्पित कर दिया था. सबसे बड़ी उपलब्धि या रही की भाषा के माध्यम से उन्होंने समाज को जोड़ा. हिंदू मुस्लिम एकता के पक्षधर थे उनकी 140 वी जयंती पर उन्हें नमन करते हैं और लोगों से अपील करते हैं कि लोग उनके ने पद चिन्हों पर चलें.'- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
प्रतिमा पर पुष्प अर्पित
विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार काशी प्रसाद जायसवाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सभी ने उन्हें नमन किया. इस दौरान कार्यक्रम में कई विधायक बीजेपी के पवन जायसवाल, राजद के विजय साहू सहित वैश्य समाज के विधायक भी शामिल हुए.