पटना:सरकार के कामकाज को लेकर तेजस्वी यादव के ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने निशाना साधा है. इसके बाद तेजस्वी के ट्वीट का जबाव देते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि सरकार का रोड मैप जल्द ही सामने आएगा. अभी तो सरकार ने ठीक से काम करना शुरू नहीं किया है. हमारी सरकार को अभी एक महीने भी पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.
डिप्टी सीएम ने कहा कि आज से 15 साल पहले की सरकार को कोर्ट ने जंगलराज की उपाधि दी थी. ये हमारे शब्द नहीं है. उन्होंने तेजस्वी का नाम लिये बिना सदन में किए गये हंगामे पर प्रतिक्रिया दी. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उनके परिवार ने जो कारनामे किए हैं. उसी को छिपाने के लिए ऐसी बयानबाजी की गई, जबकि हमारी सरकार फॉर्म में भी नहीं आई थी.
सरकार भ्रष्टाचार,अपराध पर अपनाएगी रवैया
सरकार के कामकाज को लेकर तेजस्वी यादव के ट्वीट पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अभी तो सरकार ने काम भी ठीक से शुरू नहीं किया है. तेजस्वी यादव इसलिए परेशान हैं कि उन्हें पता है कि नीतीश सरकार भ्रष्टाचार से लेकर अपराध पर सख्त रवैया अपनाने वाली है. 2005 से पहले बिहार में किस तरह की सरकार थी, कोर्ट ने भी जंगलराज जैसी टिप्पणी की थी. वो आज उसी को दोहराना चाहते हैं, लेकिन बिहार में उनका परिवार ने क्या कारनामा किया है, ये सबको पता है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में जल्द ही सरकार का रोड मैप सामने आएगा.
तेजस्वी का लगातार हमला
तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से लगातार हमलावर हैं. विधानसभा में भी उन्होंने निशाना साधा. इसके बाद तेजस्वी ट्वीट कर सरकार पर हमला कर रहे हैं. लेकिन उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का साफ कहना है कि हमने जनता से जो वादा किया है, उसे जमीन पर उतारेंगे और उसके लिए काम चल रहा है. नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक भी की है. अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं.