बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मध्यान भोजन की राशि बच्चों के खाते में भेजी गई -उपमुख्यमंत्री - mid day meal

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने किसी छात्र या श्रमिक से कोई रेल किराया नहीं वसूला है. यदि किसी अन्य सरकार ने वसूला है, तो उसको बिहार सरकार अतिरिक्त राशि के साथ वापस करेगी.

patna
patna

By

Published : May 4, 2020, 11:36 PM IST

पटनाःबिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लॉक डाउन जारी है. लॉक डाउन के दौरान स्कूल बंद रहने के बावजूद नामांकित 1 करोड़ 29 लाख बच्चे- बच्चियों के खाते में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत 378 करोड़ की राशि भेजी गई है.

लॉक डाउन जारी
सुशील मोदी ने बताया कि स्कूल बंद रहने के दौरान स्कूलों में बच्चों को पका भोजन देना संभव नहीं था. इसलिए सरकार ने कार्य दिवस के अनुसार सभी नामांकित बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना की राशि उनके खाते में भेजने का निर्णय लिया 14 मार्च से 3 मई तक के कुल 34 कार्य दिवस के आधार पर खाद्यान्न मध्य में 151.48 करोड़ की कुकिंग कॉस्ट के तौर पर तेल, नमक, मसाला, फल, दूध और अंडा आदि के लिए 227.22 करोड़ की राशि लाभुकों के खाते में भेजी गई.

पेश है रिपोर्ट

बच्चों के खाते में भेजी गई राशि
बिहार के छात्रों और मजदूरों से रेल किराया वसूले जाने को लेकर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सफाई दी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने किसी छात्र या श्रमिक से कोई रेल किराया नहीं वसूला है. यदि किसी अन्य सरकार ने वसूला है, तो उसको बिहार सरकार अतिरिक्त राशि के साथ वापस करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details