बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विशेष ट्रेन के बगैर बिहारी मजदूरों को लाना संभव नहीं -उपमुख्यमंत्री - deputy chief minister said that it is not possible to bring bihari laborers without special train

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में बिहार के लोग दूसरे राज्यों में फंसे है. तमिलनाडु, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बड़ी संख्या में मजदूर है. ऐसी परिस्थितियों में मजदूरों को बसों के सहारे वापस नहीं लाया जा सकता. केंद्र सरकार विशेष ट्रेन चलाएं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मजदूरों को बिहार वापस लाया जा सके.

bihar
bihar

By

Published : Apr 30, 2020, 4:38 PM IST

पटनाःबिहारी मजदूरों को बिहार वापस लाने को लेकर बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि बगैर विशेष ट्रेन के दूसरे राज्यों से मजदूरों को बिहार लाना संभव नहीं है.

विशेष ट्रेन के बगैर बिहारी मजदूरों को लाना संभव नहीं
वहीं, केंद्र सरकार ने नीतीश कुमार के पहल के बाद दूसरे राज्यों से मजदूरों को वापस बुलाने को लेकर सहमति दे दी है. लेकिन बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. बिहार के बाहर 30 लाख से ज्यादा बिहारी मजदूर फंसे है और बिहार सरकार के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वह उन्हें वापस ला सके.

देखें पूरी रिपोर्ट
विशेष ट्रेन चलाने की जरूरत
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में बिहार के लोग दूसरे राज्यों में फंसे है. तमिलनाडु, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बड़ी संख्या में मजदूर है. ऐसी परिस्थितियों में मजदूरों को बसों के सहारे वापस नहीं लाया जा सकता. केंद्र सरकार विशेष ट्रेन चलाएं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मजदूरों को बिहार वापस लाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details