बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD पर रेणु देवी का तंज, जिस पार्टी की नींव कमजोर वो क्या देगी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण

उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रेणु देवी ने कहा कि राजद ऐसी पार्टी है, जिसकी नींव टूटी हुई और कमजोर है. ऐसी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को क्या प्रशिक्षण देगी? राजद का 15 साल का शासन और एनडीए का 15 साल का शासन लोगों के सामने है. पढ़ें पूरी खबर...

deputy chief minister renu devi
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी

By

Published : Sep 22, 2021, 6:58 AM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर चल रहे राजद के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (RJD Training Camp) पर बिहार की उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की नींव ही कमजोर हो वह अपने कार्यकर्ताओं को क्या प्रशिक्षण देगी?

यह भी पढ़ें-तेजस्वी का बड़ा हमला, बोले- 'शराब माफिया और हथियार तस्करों को कौन देता है संरक्षण..सभी जानते हैं'

रेणु देवी ने कहा, 'राजद ऐसी पार्टी है, जिसकी नींव ही टूटी हुई और कमजोर है. ऐसी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को क्या प्रशिक्षण देगी? उसके प्रशिक्षण से कार्यकर्ताओं को क्या फायदा होगा? राजद का 15 साल का शासन और एनडीए का 15 साल का शासन लोगों के सामने है. हमारी नींव मजबूत है. इसके चलते आज बिहार की 60 फीसदी महिलाएं साक्षर हुईं हैं.'

देखें वीडियो

"देश को आगे बढ़ाने की सोच सिर्फ एनडीए गठबंधन की है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में महिलाएं आगे बढ़ रहीं हैं. अभी दारोगा बहाली परीक्षा में 566 लड़कियां दारोगा बनीं हैं. पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया गया है, जिसका फायदा महिलाओं को मिल रहा है. आज बिहार में सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण है. ऐसी सोच अन्य पार्टियों में कहां है? ये लोग सिर्फ दिखावा करते हैं. बिहार की जनता इस पार्टी की थीम को समझ चुकी है. ये लोग कुछ भी करें इससे बिहार की जनता का भला नहीं होगा."- रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री

दरअसल, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लगाए गए चित्र प्रदर्शनी को देखने पहुंची थीं. इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं बड़ी संख्या में मौजूद थीं. बता दें कि राजद का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को शुरू हुआ था. शिविर में दक्षिण बिहार के चार प्रमंडलों में शामिल 21 जिलों के प्रखंड अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के साथ ही प्रधान महासचिव पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राजनीति के गुर सीख रहे हैं.

शिविर का उद्घाटन करते हुए तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा था कि हमें मानसिक, शारीरिक और वैचारिक रूप से तैयार होकर संगठन को मजबूत करना होगा तभी राजद बहुमत प्राप्त कर सकेगा. हम एक-एक जिला अध्यक्ष से अलग कमरे में बात कर समस्या को समझने और समाधान करने की कोशिश करेंगे. आज नफरत की राजनीति के तहत भाई को भाई से लड़ाने की कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-जींद सम्मेलन: नीतीश के ना के बाद तेजस्वी हुए सक्रिय, लेकिन गैर BJP गैर कांग्रेस गठबंधन पर जिच कायम

ABOUT THE AUTHOR

...view details