बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपनी पार्टी बचाने के लिए तेजस्वी कर रहे एनडीए में टूट की बात: रेणु देवी - Bihar News

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बुधवार को कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव को पहले अपने घर की चिंता करनी चाहिए. एनडीए एकजुट है. एनडीए में कोई विवाद नहीं है. तेजस्वी अपनी पार्टी बचाने के लिए एनडीए में टूट की बात कह रहे हैं. हमलोग पूरी मजबूती से अपने मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं.

Deputy chief minister of bihar Renu Devi
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी

By

Published : Dec 30, 2020, 4:05 PM IST

पटना: उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बुधवार को कहा कि एनडीए में टूट की बात करनेवाले अपनी पार्टी को टूटने से बचाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे मुखिया नीतीश कुमार हैं. हमारे मुखिया मजबूत हैं. एनडीए में टूट का कोई सवाल ही नहीं उठता.

विपक्ष पर तंज कसते हुए रेणु देवी ने कहा "बयान देने वाले नेता पहले अपने घर की चिंता करें. दूसरे के घर में नहीं झांके. चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा गया. चुनाव से पहले ही कहा गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. हमने अपना वादा निभाया है. नीतीश कुमार को हमलोग अपना अभिभावक मानते हैं. उनके नेतृत्व में हमलोग बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं."

मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे सीएम नहीं बनना चाहते थे. इस सवाल पर रेणु ने कहा "नीतीश कुमार क्या सोचते हैं मैं इस संबंध में कुछ नहीं कह सकती."

"महागठबंधन को चुनाव में जनता ने जनादेश नहीं दिया. जनादेश एनडीए को मिला. अब महागठबंधन के नेता दूसरे के घर को देखकर सिर फोड़ रहे हैं. इससे कुछ नहीं होगा. हमलोग आत्मनिर्भर बिहार के लिए काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बिहार के विकास के लिए पूरी मजबूती से काम कर रहे हैं."- रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री

देखें रिपोर्ट

तेजस्वी से नहीं संभल रही अपनी पार्टी
भाजपा नेता और बिहार सरकार में भूमि राजस्व और सुधार मंत्री राम सुरत राय ने कहा "विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. उनसे महागठबंधन संभल नहीं रहा है तो अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत लालू के लाल (तेजस्वी यादव) को है. हमारे मुखिया नीतीश कुमार हैं. उनके नेतृत्व में हमलोग आत्मनिर्भर बिहार बनाएंगे.

भूमि राजस्व और सुधार मंत्री राम सुरत राय

"एनडीए में कोई फूट नहीं है. तेजस्वी यादव बेरोजगार हो चुके हैं. उनके पास कोई काम नहीं है. उन्हें भय सता रहा है कि उनके विधायक कहीं टूट न जाएं. उनलोगों को प्रलोभन दे रहे हैं कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. आपलोग स्थिर रहें, भागें नहीं."- राम सुरत राय, भूमि राजस्व व सुधार मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details