पटना: दानापुर नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिवपाए गए हैं. बता दें कि रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह होम क्वारंटीन हो गए हैं. वहीं इनके साथ रहने वाले 20 सहयोगियों ने कोरोना जांच कराया, जिनमें से 3 लोगों कि रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वे सभी लोग भी होम क्वारंटीन हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र से आये यात्रियों की RTPCR जांच के आदेश वापस, मोतिहारी स्टेशन पर घंटों इंतजार करते रहे यात्री
मास्क चेकिंग अभियान
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन के माध्यम से मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को 12 से अधिक लोगों से जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें:बक्सर में संक्रमितों की संख्या ने बढ़ाई प्रशासन की सख्ती, मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी
मास्क पहनने की अपील
मास्क चेकिंग अभियान के तहत कई लोगों से बिना मास्क पहनाने वाले से जुर्माना वसूला गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकाले. साथ ही और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें.-सीओ विद्यानंद राय