पटना:प्रदेश में हो रहे लगातार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इससे नदी तटबंधीय इलाकों के निवासियों को काफी समस्याएं हो रही हैं. इसी क्रम में पिछले कुछ दिनों से गंगा नदी में स्नान करने वाले लोगों की डूबने से मौत की खबरें भी आ रही थी. जिसे देखते हुए बुधवार को जिला प्रशासन ने गंगा घाटों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी है.
पटना : गंगा नदी का जलस्तर बढ़ते ही पटना के घाटों पर पुलिस का पहरा - Ganga Ghat
पिरबोहर थाना प्रभारी रामाश्रय राम ने बताया कि जिस तरह से गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे संभावित खतरों को देखते हुए थाना क्षेत्र अंतरगर्त सभी घाटों पर हम लोग पहरा दे रहे हैं. साथ ही यहां स्नान के लिए आने वाले लोगों को मना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गंगा नदी में प्रत्येक घंटे जलस्तर वृद्धि हो रही है.
![पटना : गंगा नदी का जलस्तर बढ़ते ही पटना के घाटों पर पुलिस का पहरा पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8020776-thumbnail-3x2-pat.jpg)
मामले में पिरबोहर थाना प्रभारी रामाश्रय राम ने बताया कि जिस तरह से गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे संभावित खतरों को देखते हुए थाना क्षेत्र अंतरगर्त सभी घाटों पर हम लोग पहरा देते रहे हैं. साथ ही यहां स्नान के लिए आने वाले लोगों को मना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गंगा नदी में प्रत्येक घंटे जलस्तर वृद्धि हो रही है.
घाटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात
गौरतलब है कि पिछले साल की तरह इस बार भी बाढ़ में कोई अनहोनी न हो जाए इसके लिए प्रशासन ने घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं, गंगा के जलस्तर में हो रहे लगातार वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी है. वहीं घाटों पर पहरा दे रहे सुरक्षाकर्मी स्नान के लिए आने वाले लोगों को बढ़े हुए पानी में स्नान करने से मना कर रहे हैं.