पटना:राजधानी में जेडीयू कार्यालय और आरजेडी कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. बताया जाता है कि आरजेडी के छात्र नेता अपनी मांगों को लेकर जेडीयू कार्यालय के पास हंगामा कर सकते हैं. वहीं आक्रोशित जदयू के छात्रों के भी हंगामा करने की संभावना है.
बता दें कि बुधवार को पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार के दौरान आरजेडी और जेडीयू छात्र नेताओं के बीच झड़प हो गई. जिसमें छात्र आरजेडी की ओर से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आयुष कुमार को सिर में चोट आई है. पूरे मामले पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने गुस्सा जाहिर किया है.
जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता तेज प्रताप ने दी धमकी
तेज प्रताप यादव ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी की जाए नहीं तो उन्हें रौद्र रूप देखना पड़ेगा. तेज प्रताप ने कहा है कि जेडीयू के नेताओं ने हमला किया है. वो लोग हार से डर गए हैं, इसलिए गुंडागिरी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नागरिकता संशोधन बिल पर बोली JDU- मंथन के बाद तय होगा पार्टी का स्टैंड
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
हालांकि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है जिस तरह से सूबे के कई जिलों में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है इससे लोगों में काफी आक्रोश है. इसके विरोध में कई संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. जिसके बाद एतिहातन के तौर पर प्रशासन की तरफ से ये व्यवस्था की गई है.