बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कोरोना मरीजों के इलाज की मॉनिटरिंग के लिए 52 अस्पतालों में मजिस्ट्रेट तैनात - Monitoring the treatment of corona patients

सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में हो रहे कोरोना मरीजों के इलाज की मॉनिटरिंग को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. बता दें कि पटना के 52 अस्पतालों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसको लेकर पटना डीएम ने लिस्ट जारी किया है.

Deployment of magistrate to monitor treatment of corona patients in patna
कोरोना मरीजों के इलाज की मॉनिटरिंग को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती

By

Published : Apr 22, 2021, 11:10 PM IST

पटना:जिले में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने राजधानी के 52 प्राइवेट अस्पतालों में चल रहे कोरोना मरीजों के इलाज की मॉनिटरिंग को लेकर 14 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है. इसमें एसडीएम से लेकर सीनियर डिप्टी कलक्टर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

मॉनिटरिंग में शामिल सभी मजिस्ट्रेट कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर की गई व्यवस्था और मरीजों की स्थिति का जायजा लेंगे. ये अधिकारी रोजाना अस्पतालों के बेड, आईसीयू, दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता की मॉनिटरिंग करेंगे.

जारी लिस्ट

मरीजों के लिए बढ़ाई जा रही बेड की संख्या
बता दें कि इन दिनों पटना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों के इलाज को लेकर एनएमसीएच, पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. साथ ही जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ती भी सामान्य हो रही है.

जारी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details