पटना:राज्यभर में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 85 अपर अनुमंडल पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. प्रदेश में 101 अनुमंडल है और पहले अनुमंडल पदाधिकारियों से ही काम लिया जा रहा था. लेकिन अब उनकी सहायता के लिए इन पदाधिकारियों की तैनाती की गई है.
राज्यभर में 85 अपर अनुमंडल पदाधिकारियों की तैनाती, सामान्य प्रशासन विभाग का फैसला - Department of General Adminstration
सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 पदाधिकारियों की नियुक्ति नगर विकास विभाग में भी की है. उसकी भी लिस्ट जारी कर दी गई है. यह पूरी लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग के साइट पर अपलोड कर दिया गया है.
पटना
बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारियों की कमी के कारण कई योजनाओं की गति काफी धीमी थी. उम्मीद जताई जा रही है कि इन अपर अनुमंडल पदाधिकारियों की तैनाती के बाद योजनाओं को लागू करने में तेजी आएगी और उन योजनाओं की समीक्षा भी की जा सकेगी.
नगर विकास विभाग में भी पदाधिकारियों की तैनाती
बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 पदाधिकारियों की नियुक्ति नगर विकास विभाग में भी की है. उसकी भी लिस्ट जारी कर दी गई है. यह पूरी लिस्ट सामान्य प्रशासन विभाग के साइट पर अपलोड कर दिया गया है.