पटना: बिहार सरकार भ्रष्ट और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शने के मूड में नहीं दिख रही है. कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो डीएसपी पर विभागीय कार्रवाई की गई. बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा के द्वारा बेगूसराय के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक गौरव पांडे पर आरोप है कि उनके क्षेत्र में वर्ष 2018 से मार्च 2019 तक हत्या के 23, डकैती के तीन, लूट के 40 और विविध के 493 कांड दर्ज हुए.
जिसमें से हत्या के शून्य, डकैती के शून्य, लूट के 3 और विविध के 34कांड का उद्भेदन इनके द्वारा किया गया. विगत 5 माह में इनके क्षेत्र में 40 लूट की घटनाएं प्रतिवेदन हुई हैं. जिनमें से मात्र 3 कांडों का उद्भेदन किया गया. इनके क्षेत्र अपराध प्रभावित हैं. जहां लगातार अपराध की घटनाएं घटित हो रही हैं. जिसके नियंत्रण के लिए कोई प्रभावी कार्ययोजना नहीं देखी गई. सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध नियंत्रण में इनकी भूमिका नग्न पाई गई है. जिस वजह से इनके विरूद्ध गृह विभाग आरक्षी शाखा बिहार पटना के द्वारा गौरव पांडे से जवाब की मांग की गई थी. इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस उप अधीक्षक बैजनाथ सिंह पर भी कार्रवाई
बिहार सरकार के गृह विभाग आरक्षी शाखा द्वारा गौरव पांडे द्वारा समर्पित लिखित बचाओ अभीकथन की समीक्षा की गई. उसके बाद अनुशासनिक के प्राधिकार द्वारा इन के विरुद्ध बिहार सरकार सेवक नियमावली के अंतर्गत विभागीय कार्रवाई संचालित करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही मुजफ्फरपुर के पुलिस उप अधीक्षक बैजनाथ सिंह को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नामित किया गया है.