बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्राथमिक शिक्षा विभाग को मिला ISO सर्टिफिकेट, क्वालिटी वर्क के लिए मिला अवार्ड - Krishna Nandan Verma

बिहार के प्राथमिक शिक्षा विभाग को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है. क्वालिटी वर्क के लिए ये अवार्ड दिया गया है.

आईएसओ सर्टिफिकेट
आईएसओ सर्टिफिकेट

By

Published : Aug 27, 2020, 5:57 PM IST

पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी खबर है. बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय और बिहार टेक्स्ट बुक कॉरपोरेशन को ISO9001:2015 सर्टिफिकेट मिला है. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी.


प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि बिहार की प्राथमिक शिक्षा के लिए आज बड़ा दिन है. हमारे अच्छे काम की सराहना हुई है. इसके लिए अवार्ड दिया गया है. पिछले 8 महीने से लगातार विभाग की मॉनिटरिंग हो रही थी, उसके बाद क्वालिटी वर्क के लिए ये अवार्ड मिला है. बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक कॉरपोरेशन ने पिछले दिनों कक्षा 1 से 12 तक के सभी किताबों को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया था.

पेश है रिपोर्ट

'सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा था'

प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने कहा कि हम लगातार इस प्रयास में थे कि हमारे निदेशालय का परफॉर्मेंस बेहतर हो. इसके लिए पिछले कई महीनों से विभाग की फाइलिंग सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा था. हर फाइल को 1 दिन में क्लियर करने की कोशिश हो रही थी, जो कामयाब हुई. इसके बाद बिल्डिंग सेफ्टी मेजर और कर्मचारियों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस सहित तमाम जो रिक्वायरमेंट आईएसओ की तरफ से थी, उसको फुलफिल किया गया, जिसका नतीजा देखने को मिला है.

डॉ. रंजीत कुमार सिंह
शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
वहीं, प्राथमिक शिक्षा के निदेशालय को अवार्ड मिलने पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बधाई दी. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा निदेशक की भी जमकर तारीफ की. बता दें कि बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक कॉरपोरेशन के एमडी का प्रभार भी डॉ. रणजीत कुमार सिंह के पास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details