बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नालों के निर्माण और सफाई के लिये प्रेमचंद रंगशाला की बाउंड्री तोड़ने के लिये मिला NOC - Premchand Rangshala

कला संस्कृति विभाग द्वारा एनओसी के साथ-साथ ये निर्देश भी दिया गया है कि जिस हालत में प्रेमचंद रंगशाला सौंपा जा रहा है, यथावत उसी स्थिति में विभाग को वापस लौटाया जाए.

patna
patna

By

Published : May 27, 2020, 10:53 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:22 AM IST

पटना: पटना को इस बार जलजमाव से बचाने के लिए कवायद जारी है. नगर विकास एवं आवास विभाग, नगर निगम और बुडको इस काम में लगा हुआ है. निर्माण कार्य में बाधा न आए और काम जल्द पूरा हो इसके लिए कला संस्कृति विभाग ने प्रेमचंद रंगशाला की बाउंड्री को तोड़कर नाला बनाने के लिये एनओसी दे दिया है.

बता दें कि कार्य के तहत पटना के सभी नालों की गहरी सफाई की जा रही है. सैदपुर नहर से नाले का निर्माण किया जा रहा है और इस काम में प्रेमचंद रंगशाला के बाउंड्री को तोड़कर उसके अंदर से नाला ले जाने के लिए एनओसी की जरूरत थी. इसके लिए कला संस्कृति विभाग को पत्र भेजकर अवगत कराया गया था. जिसके बाद कला संस्कृति विभाग ने पटना को जलजमाव से बचाने के लिए एनओसी दे दिया है.

देखें रिपोर्ट

मंत्री प्रमोद कुमार ने दिया एनओसी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव की तरफ से कला संस्कृति विभाग को एक आवेदन भेजा गया था. इसमें कहा गया था कि पटना को जलजमाव से बचाने के लिए एक नाले का निर्माण किया जा रहा है. उसके लिए प्रेमचंद रंगशाला की बाउंड्री को तोड़ना पड़ेगा. मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि पटना को फिर से जलमग्न होने से बचाने के लिये तुरंत एनओसी दे दिया गया है. कला संस्कृति विभाग द्वारा एनओसी के साथ-साथ ये निर्देश भी दिया गया है कि जिस हालत में प्रेमचंद रंगशाला सौंपा जा रहा है, यथावत उसी स्थिति में विभाग को वापस लौटाया जाए.

Last Updated : May 29, 2020, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details