पटना: नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 8 नए मंत्री शामिल हो गए हैं. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सभी मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नए मंत्रियों को विभाग बांट दिए हैं. वहीं, कुछ पुराने मंत्रियों के विभाग भी बदले गए हैं.
नए मंत्रियों के विभाग कुछ इस प्रकार से हैं-
- अशोक चौधरी- भवन निर्माण विभाग
- श्याम रजक- उद्योग विभाग
- बीमा भारती- गन्ना उद्योग
- संजय झा- जल संसाधन
- नीरज कुमार- सूचना एवं जनसंपर्क
- रामसेवक सिंह- समाज कल्याण
- नरेंद्र नारायण यादव- विधि एवं लघु जल संसाधन
- लक्ष्मेश्वर राय- आपदा प्रबंधन विभाग
इनके लिए गए विभाग
- महेश्वर हजारी को योजना एवं विकास विभाग दिया गया हैं, उनके पास भवन निर्माण विभाग था. जो अशोक चौधरी को दे दिया गया.
- जय कुमार सिंह से उद्योग विभाग ले लिया गया है. अब उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ही रहेगा. उद्योग विभाग श्याम रजक को दिया गया है.
- वहीं, कृष्ण नंदन वर्मा के पास अब केवल शिक्षा विभाग रह जाएगा, उनसे विधि और समाज कल्याण विभाग ले लिया गया है.