बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार के नए मंत्रियों को मिला ये विभाग, पुराने मंत्रियों का भी भार हुआ हल्का - Department has been divided into new ministers

मंत्रिमंडल का विस्तार के चलते नीतीश सरकार में 8 नए मंत्रियों ने शपथ ली. इसके बाद सीएम नीतीश ने सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों को उनका विभाग सौंप दिया है.

department-has-been-divided-into-new-ministers-of-nitish-government-1

By

Published : Jun 2, 2019, 3:44 PM IST

पटना: नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में 8 नए मंत्री शामिल हो गए हैं. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सभी मंत्रियों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी नए मंत्रियों को विभाग बांट दिए हैं. वहीं, कुछ पुराने मंत्रियों के विभाग भी बदले गए हैं.

नए मंत्रियों के विभाग कुछ इस प्रकार से हैं-

  1. अशोक चौधरी- भवन निर्माण विभाग
  2. श्याम रजक- उद्योग विभाग
  3. बीमा भारती- गन्ना उद्योग
  4. संजय झा- जल संसाधन
  5. नीरज कुमार- सूचना एवं जनसंपर्क
  6. रामसेवक सिंह- समाज कल्याण
  7. नरेंद्र नारायण यादव- विधि एवं लघु जल संसाधन
  8. लक्ष्मेश्वर राय- आपदा प्रबंधन विभाग

इनके लिए गए विभाग

  • महेश्वर हजारी को योजना एवं विकास विभाग दिया गया हैं, उनके पास भवन निर्माण विभाग था. जो अशोक चौधरी को दे दिया गया.
  • जय कुमार सिंह से उद्योग विभाग ले लिया गया है. अब उनके पास विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ही रहेगा. उद्योग विभाग श्याम रजक को दिया गया है.
  • वहीं, कृष्ण नंदन वर्मा के पास अब केवल शिक्षा विभाग रह जाएगा, उनसे विधि और समाज कल्याण विभाग ले लिया गया है.
    जानकारी देते संवाददाता

मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी को मंत्री पद नहीं दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने सफाई भी दी है. उन्होंने मत्रिमंडल विस्तार को विधानसभा सत्र जो इसी महीने शुरू होना है, उसके लिए जरूरी बताया. उन्होंने यह भी कहा कि सहयोगी दल चाहेंगे, तो मंत्रीमंडल विस्तार कभी भी हो सकता है. नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार में सामाजिक समीकरणों का पूरा ख्याल रखा है. विधानसभा 2020 चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों का प्रतिनिधि देने की कोशिश की है.

हर वर्ग का ख्याल

नीतीश कुमार ने हर वर्ग का ख्याल रखते हुए दलित वर्ग से दो मंत्री पद श्याम रजक और अशोक चौधरी को विभाग दिया है. वहीं, पिछड़ा वर्ग से नरेंद्र नारायण यादव और रामसेवक सिंह को और अति पिछड़ा वर्ग से बीमा भारती और लक्ष्मेश्वर राय को मंत्री बनाया है. वहीं, सवर्ण वर्ग से संजय झा और नीरज कुमार को मंत्री बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details