पटनाः नीतीश सरकार के नए मंत्रीमंडल के गठन के बाद मंत्री पद की शपथ लेने वाले तमाम मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सीएम ने सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी विभाग और अन्य सभी विभाग, जो किसी मंत्री को वितरित नहीं किए गए हैं, अपने पास रखे हैं.
वहीं, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को वित्त, वन एवं पर्यावरण, वाणिज्य कर, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन और शहरी विकास मिला है. उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को पंचायती राज, पिछड़ी जाति का उत्थान और ईबीसी कल्याण और उद्योग विभाग दिया गया है. पढे़ं बिहार कैबिनेट के 15 मंत्री और उनके विभाग...
01. नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास मुख्य रूप से पांच विभाग रखें हैं. इनमें सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी विभाग, निर्वाचन विभाग हैं. इसके साथ ही ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं, वो भी सीएम के अधीन रहेंगे.
02. तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम
बिहार के डिप्टी सीएम बनाए गये तारकिशोर प्रसाद को 6 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, आपदा प्रबंधन और नगर विकार एवं आवास विभाग मिला है.
03. रेणु देवी, डिप्टी सीएम
बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी को 3 विभागों की कमान सौंपी गई है. रेणु को पंचायती राज, पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण और उद्योग विभाग संभालेंगी.
04. विजय कुमार चौधरी
विजय कुमार चौधरी 5 विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे. ये विभाग, ग्रामीण कार्य, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, जल संसाधन और सूचना एंव जनसंपर्क विभाग हैं.
05. बिजेंद्र प्रसाद यादव
नीतीश कैबिनेट में शामिल बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा मंत्री के साथ-साथ मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, योजना एवं विकास और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कहा जाएगा. बिजेंद्र को कुल 4 विभाग सौंपे गए हैं.
06. अशोक चौधरी
भवन निर्माण, समाज कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी अशोक चौधरी को दी गई है.