पटना:संविदा पर कार्यरत 73 डेंटल डॉक्टर्स अपनी स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सरकार उन्हें ऐसे ही नहीं निकाल सकती है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें स्थाई नहीं किया गया तो वो सभी सुसाइड कर लेंगे.
क्या है मामला
दरअसल, लंबे अरसे बाद बिहार सरकार ने डेंटल डॉक्टर की स्थाई नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा इंटरव्यू का आयोजन किया. इसमें 73 डेंटल्स को अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसे लेकर वंचित डेंटल डॉक्टरों ने आंदोलन शुरू कर दिया और सरकार से स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. डॉक्टरों ने बीपीएससी के पूर्व चेयरमैन रामकिशोर प्रसाद पर नियुक्ति घोटाले का आरोप लगाया. इसके खिलाफ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आवेदन दिया है.