बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में हो रही डेंगू मरीजों की जांच, लोगों की शिकायत- अस्पताल में नहीं है व्यवस्था - increase in dengue patient in patna

माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद का कहना है कि लोगों में डेंगू का पैनिक फैला हुआ है. ऐसे में उनको डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है.

पीएमसीएच में डेंगू की जांच

By

Published : Oct 17, 2019, 11:47 PM IST

पटना: राजधानी में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिससे पीएमसीएच में हर दिन सैकड़ों की संख्या में डेंगू मरीज अपने ब्लड सैंपल की जांच करवा रहे हैं. ऐसे में लोग पीएमसीएच प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि अस्पताल उनके ब्लड सैंपल की रिपोर्ट देने में बहुत वक्त लगा देते है. जिसके कारण डेंगू रोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हो रही जांच
डेंगू की जांच पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की जा रही है. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन अस्पताल में सैकड़ों लोग अपने ब्लड सैंपल के साथ डेंगू की जांच करवाने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को पीएमसीएच में कुल 209 मरीजों की जांच की गई. जिसमें 108 लोग डेंगू से प्रभावित पाए गए.

पीएमसीएच डेंगू की जांच करवाने आए लोग

'अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं'
डेंगू की जांच करवाने आए लोगों ने पीएमसीएच प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां डेंगू पीड़ितों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. ब्लड सैंपल देने के बाद रिर्पोट के लिए उन्हें काफी चक्कर काटने पड़ते हैं. इसके बावजूद उन्हें रिपोर्ट समय पर नहीं मिलता. साथ ही, अस्पताल के डेंगू वार्ड के बाथरूम में कोई साफ-सफाई नहीं है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन इसकी सुध नहीं लेता.

पेश है रिपोर्ट

'डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं'
लोगों के आरोपों का जवाब देते हुए डॉ. सच्चिदानंद ने कहा कि ब्लड रिपोर्ट तैयार करने में कई घंटे लगते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों में डेंगू का पैनिक फैला हुआ है. ऐसे में उनको डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है. डेंगू के जांच से पहले उनको पहले अपने प्लेटलेट्स की जांच करानी चाहिए. ऐसे में यदि वे अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें तो डेंगू से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details