पटना: राजधानी पटना में नगर परिषद मसौढ़ी(Municipal Council Masaurhi) के तारेगना डीह मोहल्ले में इन दिनों लोग नाले के गंदे पानी के जलजमाव से परेशान हैं. इलाके में नाले के पानी से नजारा ऐसा बन गया है कि मानों ये कोई झील है. गंदा पानी होने के कारण पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है. इसके साथ ही डेंगू का खतरा (Dengue fear in Masaurhi) भी बढ़ गया है. जिस वजह से लोग काफी डरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में जलजमाव से लोगों के मन में डेंगू का डर, करवाई जा रही फागिंग
लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले:नगर परिषद मसौढ़ी में डेंगू के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में नाली के पानी का जमाव लोगों में खौफ पैदा कर रहा है. स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से साफ-सफाई की मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए अब मोहल्लेवासी आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है पिछले 1 साल से इलाके में नाले के पानी का जलजमाव हो रहा है.