पटना: बिहार के मसौढ़ी में डेंगू के डंक से इन दिनों राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में (dengue in Masaurhi)कई लोग इसके चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के कई हिस्सों और वार्डों में बरसात के पानी से हुए जलजमाव से मोहल्लेवासियों को डेंगू का खौफ सताने लगा है. मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के सतीस्थान, संगतपर, कुम्हरटोली, मनीचक, कैलूचक, मलिकाना समेत विभिन्न इलाकों में इन दिनों जलजमाव होने से मोहल्लेवासी परेशान हैं.
ये भी पढ़ेःराजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर रवाना
लोगों को सता रहा डर :लोगों में डेंगू का खौफ सताने लगा है. जलजमाव से निजात दिलाने को लेकर लगातार नगर परिषद प्रशासन को लोगों ने आवेदन देकर गुहार लगाई है. वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने बताया कि शहर में फागिंग करवाई जा रही है. जहां-जहां कूड़ा कचरा है उसे साफ करवाया जा रहा है.
उप चेयरमैन ने नगर परिषद से लगाई गुहारःमसौढ़ी शहर के उप चेयरमैन रहे संजय केसरी ने आवेदन लिखकर नगर परिषद प्रशासन से गुहार लगाई है कि विभिन्न वार्डों में हुए जलजमाव की समस्या को दूर किया जाय. हर वार्ड की कोने-कोने में फागिंग करवाई जाए ताकि डेंगू का डंक मसौढ़ी में न फैल सके.