बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी, MP रामकृपाल यादव ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

मसौढ़ी में डेंगू के मामले (Dengue in Masaurhi) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसे लेकर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने नगर प्रशासक पर निशाना साध रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सांसद रामकृपाल यादव
सांसद रामकृपाल यादव

By

Published : Oct 24, 2022, 8:50 AM IST

मसौढ़ी:बिहार के मसौढ़ी में डेंगू (Dengue in Masaurhi) के खौफ से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. हर गली मोहल्ले से लगातार डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं. सांसद रामकृपाल यादव (MP Ramkripal Yadav) ने इसे लेकर नगर परिषद प्रशासन पर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाया और कहा कि राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में स्वास्थ्य महकमा की लचर व्यवस्था के कारण डेंगू अपने पांव पसार रहे हैं.

पढ़ें-मसौढ़ी में डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शुरू हुआ एंटी लारवा का छिड़काव, सभी वार्डों के लिए टीम गठित




रामकृपाल ने लगाया आरोप: पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने स्वास्थ्य महकमे से जुड़े सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. राजधानी पटना समेत नगर परिषद मसौढ़ी में सरकारी उदासीनता और लापरवाही के कारण जलजमाव और कूड़े-कचरे के लगे ढ़ेर पर सांसद ने लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, बेपरवाह बने प्रशासन के कारण ही हर मोहल्ले गली में डेंगू का बीमारी फैलती जा रही है.

"डेंगू के डंक से हर तबका परेशान है पीएमसीएच में जो डेंगू वार्ड बनाए गए हैं उसमे भी लापरवाही हो रही है. नगर प्रशासन मसौढ़ी की ओर से फॉगिंग भी नहीं करवाई जा रही हैं फॉगिंग के नाम पर औपचारिकता की जा रही है. जगह-जगह पर एंटी लारवा का छिड़काव करना था उसमें भी उदासीनता बरती जा रही है महज औपचारिकता निभाने के कारण हर गली मोहल्ले में डेंगू अपना पैर पसार रहा है."-रामकृपाल यादव, सासंद, पाटलिपुत्रा

फॉगिग करने में लापरवाही का आरोप: नगर परिषद मसौढ़ी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय केसरी ने नगर प्रशासक पर आरोप लगाया है कि हर गली मोहल्ले में एंटी लारवा का छिड़काव और फॉगिग करने में लापरवाही बरती जा रही है. इस उदासीनता के कारण ही हर मुहल्ले में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, लोग डेंगू के खौफ से परेशान हैं. अगर जल्द ही हर मोहल्ले में एंटी लारवा और फॉगिग का छिड़काव नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे, जगह-जगह पर कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है जलजमाव है जो डेंगू पनपने का निमंत्रण दे रहा है.

पढ़ें-फैलते डेंगू पर बिहार सरकार असंवेदनशील, डिप्टी सीएम टूर कर रहे CM राजनीति चमकाने में लगे: सुशील मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details