पटना: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू बेकाबू (Dengue Cases increase In Patna) हो गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार 200 से 300 के आसपास नये मरीज मिल (Patna Dengue cases latest update) रहे है. रविवार को फिर से जिले में 221 नये मरीज मिले है. जैसे-जैसे डेंगू के मामले पटना में बढ़ रहे हैं (Dengue case in Patna) अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. प्लेटलेट्स की संख्या घटने पर मरीज अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं. इसी के साथ, इस सीजन में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर तीन हजार के पार पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:डेंगू के डंक से दहशत में पटना: Hospital में बढ़ रही मरीजों की संख्या, बरतें सावधानी
पिछले 6 सालों का डेंगू मरीजों का आंकड़ा
2017 | 1544 |
2018 | 1578 |
2019 | 4905 |
2020 | 243 |
2021 | 353 |
2022 | 3155 |
डॉक्टर ने दी सलाहःपीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ राणा एनके सिंह ने कहा कि पटना में डेंगू भी फैला हुआ है और वायरल फीवर भी है. दोनों का लक्षण लगभग एक ही है लेकिन अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. अगर किसी को फीवर होता है तो उसे यह प्रयास करना है कि उसका टेंपरेचर 100 डिग्री से नीचे रहे. इसके लिए जरूरी है कि जब बुखार चढ़े तो 650mg का पेरासिटामोल का टेबलेट खा लें. इसके बाद भी यदि बुखार कम नहीं होता है तो गीले कपड़े का पट्टा लगाएं और बदन को गीले कपड़े से पोछे. एस्प्रिन और ब्रूफेन की गोली भूल कर भी सेवन ना करें. तबीयत अधिक अधिक खराब होने पर चिकित्सीय परामर्श लें.