पटना: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू बुखार बेकाबू (Dengue Cases increase In Patna) हो गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार 200 से 300 के आसपास नये मरीज मिल (Patna Dengue cases latest update) रहे है. शुक्रवार को फिर से जिले में 373 नये मरीज मिले है. जैसे-जैसे डेंगू के मामले पटना में बढ़ रहे हैं (dengue case in patna) अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. प्लेटलेट्स की संख्या घटने पर मरीज अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:डेंगू के डंक से दहशत में पटना: Hospital में बढ़ रही मरीजों की संख्या, बरतें सावधानी
पीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए 100 बेडःपीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है. एनएमसीएच में 75 बेड, आईजीआईएमएस में 50 बेड और एम्स में 66 बेड की व्यवस्था है. पीएमसीएच की बात करें तो पीएमसीएच में शुक्रवार सुबह तक अस्पताल के टाटा वार्ड के प्रथम तल पर बने डेंगू वार्ड में सभी 47 बेड फुल थे. दोपहर में तबीयत में सुधार होने के बाद अस्पताल ने कुल 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया. अभी भी पीएमसीएच के टाटा वार्ड में बने डेंगू वार्ड में 35 मरीजों का इलाज चल रहा है. कुछ मरीजों को प्लेटलेट चलाए जा रहे हैं तो बाकी मरीजों को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है.
सभी बेड पर मच्छरदानी लगायाःपीएमसीएच में सभी बेड पर मच्छरदानी लगाया गया है. डॉक्टर मरीजों को समझा रहे हैं कि उन्हें मच्छरदानी के अंदर ही रहना है, ताकि उनके परिजन डेंगू की चपेट में ना आए. अगर डेंगू मरीज को कोई मच्छर काटता है और वह मच्छर किसी दूसरे स्वस्थ आदमी को काटता है तो उसमें भी डेंगू के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है. पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में अपने छोटे भाई की पत्नी का इलाज करा रहे प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके भाई की पत्नी का तबीयत काफी खराब हो गयी थी. प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था जिसके बाद यहां एडमिट करना पड़ा है.
मरीजों की हालत में हो रहा सुधारःअपने बेटे का पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में इलाज करा रहे अशोक कुमार ने बताया कि वे लोग छपरा जिले के रहने वाले हैं. वह हैदराबाद से पटना यह सुनकर पहुंचे कि उनका बेटा एडमिट है. उनका बेटा 21 साल का है और उसे चार यूनिट प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ी है. प्लेटलेटस चढ़ाने के बाद अब धीरे-धीरे तबीयत में सुधार हो रहा है. डेंगू वार्ड में पीड़ित 19 वर्षीय भाई के बगल में बैठे राजू ने बताया कि उनके भाई का प्लेटलेट्स गिरकर 21000 पर पहुंच गया था. इसके बाद पीएमसीएच में एडमिट करना पड़ा. यहां के ट्रीटमेंट से सुधार हुआ है और प्लेटलेट्स अब 35000 पर आ गया है.