पटना: बिहार में डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर से पटना में डेंगू के 79 नए मामले मिले हैं. यहां डेंगू के मामले की संख्या 500 के पार पहुंच गया है. पटना में डेंगू के मामले बढ़कर 514 हो गए हैं. शुक्रवार को प्रदेश में डेंगू के 250 नए मामले मिले हैं और पूरे प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़कर 1582 हो गए हैं. केवल सितंबर महीने में ही 1307 नए मामले मिले हैं.
ये भी पढ़ें-Dengue In Bhagalpur: डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा, अस्पाताल निरीक्षण में गंदगी को देखकर भड़के डीएम
बेगूसराय में मिले सर्वाधिक डेंगू केस: राज्य स्वास्थ्य समिति की माने तो प्रदेश के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 226 डेंगू मरीज एडमिट हैं. इसमें भागलपुर मेडिकल कॉलेज में सर्वाधिक 120 एक्टिव मरीज हैं. वहीं पटना में पीएमसीएच में 18, एम्स में 16, एनएमसीएच में 9 और आईजीआईएमएस में 5 मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. गुरुवार को पटना के बाद डेंगू के सर्वाधिक मामले बेगूसराय में 26 मिले हैं. वही भागलपुर में 25 नए मामले मिले हैं. सिवान में 24 नए मामले मिले हैं.
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा : डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिला में स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट मोड पर किया हुआ है. नगर विकास विभाग के सहयोग से डेंगू प्रभावित इलाकों में विशेष अभियान चलाकर एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग करवाया जा रहा है. डेंगू के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए सभी ब्लड बैंकों को जिले में स्वास्थ्य विभाग ने प्लेटलेट्स रिजर्व रखने का निर्देश दिया है.
फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव: पटना में डेंगू के मरीज जिस प्रकार मिल रहे हैं, उसको देखते हुए नगर निगम ने भी फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव तेज कर दिया है. पटना का सबसे अधिक डेंगू प्रभावित इलाका पाटलिपुत्र है. इसके अलावा बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, कुम्हरार, शास्त्री नगर जैसे इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बने हुए हैं.
50 घरों में एंटी लार्वा फॉगिंग बरामद: पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पाराशर ने बताया कि बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव को लेकर स्मार्ट सिटी के वेरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले, डीएमडी और पीएस सिस्टम के माध्यम से भी आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 375 एंटी लारवा छिड़काव की उड़नदस्ता टीम विभिन्न वार्ड में घूम कर छिड़काव कर रही है. प्रतिदिन हर वार्ड में 50 घरों में एंटी लार्वा एवं 3 बार फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया है.
चलाया जा रहा जागरूकता अभियान : नगर आयुक्त ने बताया कि पटना के तीन मेडिकल कॉलेज अस्पताल PMCH, IGIMS, NMCH में स्टेटिक टीम की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, जो अस्पताल में ही समय-समय पर फॉगिंग कर रही है और एंटी लारवा का छिड़काव कर रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने घर के आसपास पानी का जमाव नहीं होने दें और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, फुल स्लीव के कपड़े पहन कर बाहर जाएं और प्रचुर मात्रा में पानी पिए ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे.
इसके साथ ही आम जनों से अपील की जा रही है कि वह फॉगिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव से संबंधित शिकायतों के लिए 155304 पर संपर्क कर सकते हैं.