पटना:कोरोना वायरस के साथ-साथ डेंगू भी अपना पैर पसार रहा है. इस कारण राजधानी वासियों की परेशानी काफी बढ़ गई है. दीघा थाना के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित दो अन्य पुलिसकर्मी भी डेंगू प्रभावित है. नकटा पंचायत के ग्रामीणों ने स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय और स्थानीय बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया से डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग से लेकर ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव के साथ दवा का व्यस्था कराने के लिए मांग की है.
पटना में डेंगू का कहर, पुलिसकर्मी समेत दर्जनों बच्चे बीमार
पटना सदर के क्षेत्र में स्थित नकटा दियर पंचायत क्षेत्र में डेंगू से अभी तक आधा दर्जन बच्चे प्रभावित है. दीघा पाटीपुल के रहने वाले पूर्व मुखिया चंद्रवंशी प्रसाद के घर में भी दो बच्चे डेंगू के चपेट में आ गए हैं.
फॉगिंग करने की अपील
पटना सदर के क्षेत्र में स्थित नकटा दियर पंचायत क्षेत्र में डेंगू से अभी तक आधा दर्जन बच्चे प्रभावित है. दीघा पाटीपुल के रहने वाले पूर्व मुखिया चंद्रवंशी प्रसाद के घर में भी दो बच्चे डेंगू के चपेट में आ गए हैं. पाटलिपुत्र, राजीव नगर, गोसाई टोला, कुर्जी मोर इंद्रपुरी, बाबा चौक, पटेल नगर, राजबंशी, गर्दनीबाग जैसे इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. लोगों की माने तो शाम होते ही मच्छरों का झुंड घरों में दिखाई देने लगता है. छात्रा पल्लवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फॉगिंग करने की अपील की है.
दीघा मे डेंगू बीमारी बढ़ने से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मुखिया भागीरथ प्रसाद ने नियमित साफ-सफाई, जलजमाव दूर करने और फॉगिंग की मांग की है. बहरहाल, अब लोगो को इंतजार है कि नगर निगम वाला क्षेत्र दीघा, और शहर के दर्जनों इलाके में कब तक फॉगिंग होगी.