पटना:मोकामा नगर परिषद के वॉर्ड संख्या 19 जखराज स्थान के प्राथमिक विद्यालय का भवन बदले जाने से छात्र नाराज हैं. उन्होंने इसके विरोध में प्रदर्शन किया. प्राथमिक विद्यालय को सकरवार टोला मध्य विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. इससे नाराज होकर छात्र और उनके अभिभावकों ने संकुल संसाधन केंद्र में नारेबाजी की.
पटना: स्कूल बिल्डिंग बदले जाने के कारण छात्रों का प्रदर्शन, अभिभावक भी कर रहे हैं विरोध - पटना समाचार
जिला के मोकामा में सरकारी विद्यालय का भवन बदले जाने से नाराज छात्रों ने प्रदर्शन किया है. छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी इस प्रदर्शन में शामिल रहे.
'पूर्व की तरह संचालित हो विद्यालय'
छात्रों और उनके अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय का भवन बदले जाने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जखराज स्थान से सकरवार टोला विद्यालय की दूरी बताते हुए अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय को पहले की तरह संचालित किया जाना चाहिए.
'आने- जाने में होती है परेशानी'
छात्रों ने बताया कि पहले भी विद्यालय को एक जगह से दूसरी जगह बदला गया था. भवन बदले जाने से छात्रों को रोड पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. परेशानी की वजह से हम इसका विरोध करते हैं.