गर्दनीबाग धरनास्थल पर किसानों का धरना. पटनाः हमीदनगर पुनपुन बराज को जल्द से जल्द बनाने की मांग को लेकर किसान संयुक्त मोर्चा की तरफ से बुधवार को गर्दनीबाग में एक धरना का (Demonstration of farmers at Gardanibagh protest site) आयोजन किया गया. किसानों का कहना था कि हमीद नगर पुनपुन बराज अगर बन जाएगा तो उनके खेतों तक आसानी से पानी पहुंच जाएगा. किसानों का कहना है कि 54 वर्षों से यह योजना लंबित है. जिसके कारण सिंचाई करने में काफी दिक्कत हो रही है. किसानों के समर्थन में धरनास्थल पर भाकपा माले के विधायक कामरेड महानंद सिंह भी पहुंचे.
इसे भी पढ़ेंः Poster Against PM Modi: 'BJP के नेताओं को आलोचना बर्दाश्त नहीं होती'.. JDU प्रवक्ता का हमला
किसानों की मांग जायजः विधायक महानंद सिंह ने कहा कि किसानों की यह मांग जायज है. उसको लेकर हम विधानसभा सत्र के दौरान सवाल भी उठाएंगे. हम चाहते हैं कि किसानों की स्थिति अच्छी हो. उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बिहार सरकार कई कदम उठा रही है. हम सरकार के समर्थन में हैं. सरकार का उद्देश्य भी यही है कि किसानों की समस्या का समाधान करना तो हमीद नगर से सैकड़ों किसान पैदल चलकर गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हमीद नगर पुनपुन बराज अगर बन जाएगा तो किसानों को अपने खेत में सिंचाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
शहीद जगदेव प्रसाद का सपनाः संयुक्त किसान मोर्चा के सचिव सनोज सिंह यादव का कहना था कि शहीद जगदेव प्रसाद का सपना था कि हमीद नगर पुनपुन बराज बने और किसानों की खेतों तक पानी पहुंचे. कई सालों से यह योजना लंबित है. इसी मांग को लेकर ही आज हम लोग यहां पहुंचे हैं. हम लोग राजभवन जाकर भी राज्यपाल महोदय से मिलकर ज्ञापन देंगे. हमें उम्मीद है कि हमारी मांग पूरी होगी. उनसे जब पूछा गया कि विधायक आपके साथ हैं वह भी यहां पर तक पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सरकार है वह किसानों को लेकर काम कर रही है. इसी उम्मीद से हम लोग पटना तक आए हैं.
महागठबंधन सरकार से उम्मीदः धरना स्थल पर बैठे किसान संघ मोर्चा के अध्यक्ष श्याम सुंदर का कहना है कि वर्तमान सरकार में जो दल हैं सभी दलों का हम लोगों ने साथ दिया है. हमें लगता है कि हमारी मांग को वह पूरा करेंगे. वैसे स्थानीय अधिकारियों से हमने जब बात की है. वह हमारी बातों को नहीं सुनते हैं, मजबूरन हम लोगों को पैदल मार्च करके पटना आना पड़ा है. महागठबंधन के कई विधायक भी हम लोगों के समर्थन में हैं. सदन के अंदर इस मामले को वो लोग उठाएंगे तो हमें उम्मीद है कि सरकार इस बार हमीद नगर पुनपुन बराज के निर्माण की स्वीकृति देगी.
"किसानों की यह मांग जायज है. उसको लेकर हम विधानसभा सत्र के दौरान सवाल भी उठाएंगे. हम चाहते हैं कि किसानों की स्थिति अच्छी हो. हमें लगता है कि हमीद नगर पुनपुन बराज अगर बन जाएगा तो किसानों को अपने खेत में सिंचाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी"- महानंद सिंह, विधायक