पटना: पिछले 3 दिनों से राजधानी में नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. इस कारण पटना का जीवन नारकीय बन चुका है. यहां की सड़कों पर चारों तरफ कूड़ा -कचरा दिखाई पड़ रहा है. सफाई के अभाव में 3 दिनों से फैला कचरा अब बदबू देने लगा है. इससे महामारी की भी आशंका फैलने लगी है. लेकिन अब भी सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर डटे हैं और अभी भी हड़ताल पर ही हैं.
पटना: सफाई कर्मियों ने कंकड़बाग नगर निगम अंचल के बाहर किया प्रदर्शन - अंचल कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया
बुधवार अहले सुबह नगर निगम के सफाई कर्मियों ने उनकी मांगों को ना माने जाने को लेकर कंकड़बाग नगर निगम अंचल कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, इस दौरान टायर जलाकर आगजनी भी की.
'हड़ताल पर डटे रहेंगे'
बुधवार अहले सुबह नगर निगम के सफाई कर्मियों ने उनकी मांगों को ना माने जाने को लेकर कंकड़बाग नगर निगम अंचल कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, इस दौरान टायर जलाकर आगजनी भी की. सफाई कर्मियों ने पटना के मेयर और नगर विकास विभाग के मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी वह हड़ताल पर डटे रहेंगे.
मांगों पर अड़े हुए है सफाई कर्मी
सफाई कर्मियों ने अपने प्रदर्शन के पहले सड़क पर कचरा फैला दिया और जमकर नगर आयुक्त और सरकार के खिलाफ नारे लगाए. सफाई कर्मियों की मांग है कि उन्हें दैनिक मानदेय के बजाय मासिक मानदेय दिया जाए और उन्हें नौकरी की सुरक्षा की गारंटी मिले. हालांकि एक तरफ जहां देश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण महामारी फैलने की आशंका भी बढ़ गई है. लेकिन सफाई कर्मी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. वे लोग काम पर वापस लौटने को अभी तक तैयार नहीं है.