पटनाःमहारत्न भारत गैस बॉटलिंग प्लांट के निजीकरण की सूचना मिलते ही सैकड़ों कर्मचारी प्लांट के निजीकरण के का विरोध में धरना पर बैठ गए. कर्मचारियों का कहना है कि हम मर जायेंगे, लेकिन प्लांट का निजीकरण नहीं होने देंगे चाहे परिणाम कुछ भी हों.
केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश के कई सरकारी विभाग और संस्थानों का निजीकरण हो रहा है. जिससे लाखों कर्मचारी बेरोजगार हो गये हैं. उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए.
अब पटनासिटी अनुमंडल के फतुहा औधोगिक क्षेत्र स्तिथ महारत्न भारत गैस बोटलिंग प्लांट के निजीकरण की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही सैकड़ों कर्मचारियों ने विरोध जाहिर करते हुये केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.