बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः गैस बॉटलिंग प्लांट में निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन, सरकार की नितियों का किया गया विरोध

फतुहा थाना के औद्योगिक क्षेत्र स्तिथ महारत्न भारत गैस बॉटलिंग प्लांट के निजीकरण के खिलाफ सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2020, 7:18 AM IST

पटनाःमहारत्न भारत गैस बॉटलिंग प्लांट के निजीकरण की सूचना मिलते ही सैकड़ों कर्मचारी प्लांट के निजीकरण के का विरोध में धरना पर बैठ गए. कर्मचारियों का कहना है कि हम मर जायेंगे, लेकिन प्लांट का निजीकरण नहीं होने देंगे चाहे परिणाम कुछ भी हों.

केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश के कई सरकारी विभाग और संस्थानों का निजीकरण हो रहा है. जिससे लाखों कर्मचारी बेरोजगार हो गये हैं. उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए.

अब पटनासिटी अनुमंडल के फतुहा औधोगिक क्षेत्र स्तिथ महारत्न भारत गैस बोटलिंग प्लांट के निजीकरण की सूचना मिली है. सूचना मिलते ही सैकड़ों कर्मचारियों ने विरोध जाहिर करते हुये केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःसंक्रमण का ट्रेंड नीचे जाने का मतलब यह नहीं कि कोरोना खत्म हो गया- CM नीतीश

जल्द वेतन भुगतान की मांग
बी.पी.सी. के बैनर तले सभी कर्मचारी हड़ताल कर प्लांट के मुख्यद्वार के पास धरना पर बैठ गये. उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी में लगे लॉकडॉउन में सरकार ने सभी कर्मचारियों को वेतन देने की बात कही थी. लेकिन वेतन तो दूर रहा, हमलोगों का पीएफ फंड भी गायब हो गया.

अब प्लांट को निजीकरण कर हमलोगों को पेट पर लात मार रही है. अगर सरकार हमलोगों का जल्द वेतन भुगतान और प्लांट को निजीकरण मुक्त नहीं करती है तो सैकड़ों कर्मचारी सड़क पर उतड़कर जबरदस्त आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details