पटना:पूर्व आईपीएस (IPS) अधिकारी अमिताभ कुमार दासने जदयू एमएलसी (JDU MLC) संजय सिंह का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज कराने के संबंध में बिहार के डीजीपी (DGP bihar) संजीव कुमार सिंघल को पत्र लिखा है.
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के खिलाफ बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे के बयान के जवाब में संजय सिंह ने उंगली काट देने की बात कही थी. इसके बाद मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. अमिताभ दास ने उनके बयान को सड़क छाप गुंडे की भाषा करार दिया है.
ये भी पढ़ेंः MLC टुन्ना पांडेय को बीजेपी ने किया निलंबित, नीतीश के खिलाफ खोला था मोर्चा
सड़क छाप गुंडे की भाषा
पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने अपने पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया पर जदयू विधान पार्षद संजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना करने वाले की उंगली काट लेने की धमकी दी जा रही है. यह भाषा किसी सड़क छाप गुंडे की ही हो सकती है. किसी भी सभ्य समाज में यह स्वीकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे बयान से समाज की शांति भंग हो सकती है.
प्रत्येक थाने में होता है गुंडा रजिस्टर
उन्होंने आगे पत्र में लिखा है कि बिहार पुलिस मैनुअल की धारा 1315 एवं 1316 के तहत प्रत्येक थाने में एक गुंडा रजिस्टर रखने का प्रावधान है. पटना के सचिवालय थाना को संजय सिंह का नाम गुंडा पंजी में तत्काल दर्ज करना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जतायी कि बिहार के डीजीपी निर्भीक होकर इस दिशा में कार्य करेंगे.