पटनाः बिहार में 15 दिसंबर से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के उत्पादन, आयात, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध (Ban on Single Use Plastic) लग जाएगा. जबकि, केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओं की खरीद-बिक्री और मैन्यूफैक्चरिंग पर रोक लग जाएगा. वहीं, केन्द्र की तर्ज पर बिहार में भी 15 दिसंबर की समय सीमा को अगले साल तक बढ़ाने की मांग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कृपया ध्यान दीजिए, थर्मोकोल प्लेट और प्लास्टिक ग्लास होने वाले हैं बंद, विकल्पों पर गौर जरूरी
सरकार व्यवसायियों की मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है और 15 दिसंबर की समय सीमा को बढ़ाने की तैयारी में है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान ने ईटीवी भारत को बताया कि व्यापारियों का एक बड़ा तबका सिंगल यूज प्लास्टिक और इससे बड़ी चीजों के उत्पादन से जुड़ा हुआ है.
अगर, 15 दिसंबर से इस पर रोक लगती है तो छोटे व्यापारियों के साथ-साथ बड़े व्यापारियों का भी बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने सरकार से मांग की है कि ना सिर्फ छोटे व्यवसायियों को इससे छूट दी जाए, बल्कि बड़े व्यवसायियों को भी सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की जानी चाहिए. सरकार को निर्धारित समय सीमा को 15 दिसंबर से बढ़ाकर केंद्र सरकार की तर्ज पर 1 जुलाई 2022 कर देना चाहिए.
ईटीवी भारत ने इस बारे में सरकार से पक्ष जानने की कोशिश की. बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार व्यवसाइयों की मांग पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों ने उनसे संपर्क किया है और अपनी परेशानियों का जिक्र किया है. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को काफी नुकसान है इसका बैन होना जरूरी है.