पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का नामांकन खत्म हो गया है. बावजूद टिकट बंटवारे को लेकर पार्टियों में गहमागहमी है. इस कड़ी में पटना के जेडीयू कार्यालय में महुआ से आए कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. साफ तौर पर उनका कहना है कि स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दी जाए. अन्यथा हम लोग इसका विरोध करेंगे.
पटना: महुआ विधानसभा सीट से JDU प्रत्याशी बदलने की मांग, कार्यकर्ता ने किया हंगामा - Demand to change candidate from Mahua assembly seat
पटना के महुआ से आए कार्यकर्ताओं ने जेडीयू कार्यालय में जमकर हंगामा किया. उनकी मांग है कि महुआ विधानसभा सीट पर स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दिया जाए.
महुआ विधानसभा से उम्मीदवार बदलने की मांग
महुआ विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी बदलने की मांग की जा रही है. जडीयू कार्यकर्ताओं का कहना है कि महुआ विधानसभा सीट से बाहरी उम्मीदवार का बहिष्कार किया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि जागेश्वर राय को उम्मीदवार बनाया जाए.
स्थानीय उम्मीदवार की मांग
जडीयू कार्यकर्ता सरिता सिंह का कहना है कि महुआ विधानसभा सीट से स्थानीय को उम्मीदवार बनाया जाए. क्योंकि बाहरी विधायक बनने के बाद क्षेत्र को देखने नहीं आते हैं. इसलिए इसका विरोध कर रहे हैं. कार्यकर्ता ने कहा कि नीतीश कुमार अगर मांगों पर विचार नहीं करेंगे तो जेडीयू प्रत्याशी की हार तय है.