बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna news: ज्योतिबा फुले की जयंती पर भारत रत्न देने की उठी मांग, संगोष्ठी में फुले के शिक्षा में योगदान पर हुई चर्चा

महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती मनाई जा रही है. माली मालाकार कल्याण समिति की ओर से दरोगा राय पथ स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले आश्रम में ज्योतिबा फुले के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जयंती के मौके पर माली समाज ने ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

फुले की जयंती पर भारत रत्न देने की उठी मांग
फुले की जयंती पर भारत रत्न देने की उठी मांग

By

Published : Apr 11, 2023, 8:40 PM IST

फुले की जयंती पर भारत रत्न देने की उठी मांग

पटना:राजधानी पटना में महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती मनाई (Birthday of Mahatma Jyotiba Phule) गई. जयंती के मौके पर माली समाज की ओर से ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने की मांग की. माली मालाकार कल्याण समिति की ओर से दरोगा राय पथ स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले आश्रम में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर मंत्र उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई और फिर माली समाज के लोगों ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया. संगोष्ठी में समाज में शिक्षा के महत्व पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: ज्योतिबा फुले के जयंती समारोह में नहीं पहुंचे नीतीश के कोई भी मंत्री, लोग बोले- 'यह उनके समाज का अपमान'

बिहार सरकार राजकीय छुट्टी घोषित करे: महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज सुधार और शिक्षा के प्रति महत्वपूर्ण योगदान दिया है. महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा के महत्व को पिछड़े वर्ग तक पहुंचाया. सभी के लिए शिक्षा की बात कही. महिलाओं की शिक्षा के लिए विशेष काम किए. ऐसे में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर वह सरकार से मांग करेंगे. ज्योतिबा फुले को भारत रत्न से नवाजा जाए और इस दिन को राजकीय छुट्टी घोषित की जाए.

शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं :पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. इसलिए अपने माली समाज से कहना चाहेंगे कि अभिभावक शिक्षा की अहमियत को समझें और आमदनी चाहे जितनी भी हो अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का काम करें. उन्होंने कहा कि कक्षा एक से कक्षा 10 तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले और भीमराव अंबेडकर जैसे महानायकों के बारे में विस्तार से बच्चों को पढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए 25% सीट का प्रावधान है, मगर निजी विद्यालय नहीं मानते हैं.

"शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. अभिभावक शिक्षा की अहमियत को समझें और आमदनी चाहे जितनी भी हो अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का काम करें. ज्योतिबा फुले को भारत रत्न से नवाजा जाए और इस दिन राजकीय छुट्टी घोषित की जाए."- पृथ्वी कुमार माली, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जन परिवार पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details