पटना: उत्तराखंड और हिमालय के क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. जिसके चलते गंगा नदी उफान पर है. गंगा की कई सहायक नदियों के जलस्तर (Water Level Of Rivers) में लगातार इजाफा हो रहा है. पटना सदर क्षेत्र में स्थित नकटा दियारा पंचायत के निचले क्षेत्रों में बाढ़ (Flood) का पानी घुस गया है.
यह भी पढ़ें-VIDEO: 'घर पानी में समा गया, 2 दिन से खाना नहीं बना...' सुनिए बाढ़ पीड़ितों का दर्द
गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुकी है. इसको लेकर हजारों ग्रामीणों मे डर बना हुआ है और सभी सहमे हुए हैं. हालात विकट बने हुए हैं. लगातार हो रही बारिश से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से दो दियरा के 10 पंचायत में रहने वाले लाखो लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं.
पटना जिले के गंगा किनारे स्थित पटना सदर के नकटा दियारा पंचायत में बाढ़ त्रासदी हर साल लोग झेलते हैं. लेकिन उन्हें मलाल इस बात का है कि उसके बावजूद प्रशासन की ओर से आज तक इनके लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई. बाढ़ से निपटने की प्रशासनिक तैयारी न होने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.
बुरी तरह से प्रभावित होता है. क्षेत्र में लगातार बाढ़ का पानी बढ़ता रहा तो स्थिति भयंकर हो सकती है. सरकार अविलंब मदद करे नहीं तो लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा.'- राम तीर्थ यादव, ग्रामीण
वहीं अखिल भारतीय बाढ़ सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामभजन सिंह यादव ने बताया कि दो दियारा पंचायत के लगभग एक दर्जन पंचायतों में रहने वाले लोग काफी सहमे हुए हैं. बाढ़ के पूर्व सरकार एहतियात बरतने का कार्य करे तो बड़ी संख्या में लोगों को इसका फायदा होगा. लेकिन बाढ़ के हालात पैदा होने के बाद स्थिति अनियंत्रित होती जाती है.