पटनाः राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में ठंड का प्रकोपलगातार (Bihar Weather Update) बढ़ता जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि फरवरी में सामान्य से कुछ ज्यादा ही ठंड पड़ने के आसार हैं. ठंड के बढ़ने के साथ-साथ पटना में लकड़ी के कोयले की मांग (Demand Of Charcoal Increase In Patna) भी बढ़ गई है. जिला प्रशासन द्वारा मुख्य चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था तो कर ही रही है, इसके अलावा आम लोग भी लकड़ी या लकड़ी के कोयले से आग जलाकर अपने शरीर को गर्मी पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Bihar Weather Update: कंपकंपाने वाली असली सर्दी अब शुरू हुई.. बारिश के साथ और बढ़ेगी कनकनी
राजधानी पटना के आर ब्लॉक के पास लकड़ी के कोयले की दुकानों में काफी भीड़ नजर आई. दुकानदार की माने तो होटल और रेस्टोरेंट के अलावा अब लोग अपने घरों में बुजुर्ग व्यक्ति को ठंड से बचाव के लिए भी लकड़ी के कोयले की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा अलग-अलग जगहों पर रिक्शा चालक, ठेला चालक भी किसी तरह से जुगाड़ के सहारे आग जलाकर ठंड को भगाने की कोशिश कर रहे हैं.
दुकानदार की मानें तो पिछले एक-दो हफ्ते से लकड़ी के कोयले की मांग 3 से 4 गुना बढ़ गई है. राजधानी पटना में लकड़ी के कोयला छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा से पहुंच रहा है. छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा कोयला राजधानी पटना में पहुंचता है. ठंड के दिनों में सामान्य दिनों की तुलना में 10 टन प्रत्येक हफ्ता की खपत होती है.