बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विटामिन और मल्टी विटामिन दवाइयों की 50 गुना बढ़ी मांग, नए नियम के साथ लोगों को दी जा रही दवाई - पटना विटामिन दवाई मांग

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद विटामिन और मल्टी विटामिन दवाइयों की मांग 50 गुना बढ़ गई है. लेकिन अब एक व्यक्ति को केवल जरूरत के हिसाब से ही दवाइयां दी जा रही हैं.

vitamin medicine demand in patna
vitamin medicine demand in patna

By

Published : Apr 24, 2021, 7:31 PM IST

पटना:देश में लगातार कोरोना संक्रमणबढ़ रहा है. दिन प्रतिदिन स्थिति और भयावह होती जा रही है. बिहार और राजधानी पटना में भी कोरोना संक्रमण ने विस्फोटक रूप अपना लिया है. आए दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में सावधानियां बरतते हुए भी लोग विटामिन और मल्टीविटामिन दवाइयों की खरीदारी काफी अधिक कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बेतिया में 150 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार, गंभीर संक्रमितों का होगा इलाज

ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने पटना के सबसे बड़े दवा मंडी जीएम रोड का जायजा लिया, यह जानने के लिए कि क्या वाकई काफी संख्या में विटामिन और मल्टीविटामिन दवाइयों की मांग बढ़ी है.

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हो रही खरीदारी
थोक और खुदरा दवा विक्रेता से बात करने पर दवा विक्रेताओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण जब से बढ़ा है, तब से लोग अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने और बरकरार रखने के लिए विटामिन और मल्टी विटामिन की दवाइयां काफी अधिक खरीद रहे हैं.

"इन दवाइयों की मांग करीब 40 से 50% अधिक बढ़ गई है. खासकर विटामिन सी और मल्टीविटामिन की दवाइयों की. हालांकि मार्केट में इस की किल्लत नहीं हो रही है. जैसे ही मार्केट में डिमांड बढ़ी है, कंपनियों ने प्रोडक्शन भी बढ़ा दिया है. फिलहाल विटामिन सी और मल्टीविटामिन की दवाइयों की बाजार में कमी नहीं है. थोक विक्रेता हो या फिर खुदरा विक्रेता सभी के पास दवाइयां काफी अधिक मात्रा में उपलब्ध है. लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है"- परवेज आलम, दवा विक्रेता

जानकारी देते परवेज आलम दवा विक्रेता

ये भी पढ़ें:बोले मंत्री आर के सिंह- डॉक्टर से मारपीट करने वाले जाएंगे जेल, वहां भी होगी पिटाई

मल्टीविटामिन दवाई की बढ़ी मांग
दुकानदार ने बताया कि बीच में काफी संख्या में एक-एक व्यक्ति कई डब्बे मल्टीविटामिन और विटामिन सी की दवाइयां ले जा रहे थे. लेकिन अब एक व्यक्ति को केवल जरूरत के हिसाब से ही दवाइयां दी जा रही हैं. जो भी व्यक्ति दवा लेने आते हैं, उनसे सबसे पहले प्रिसक्रिप्शन मांगा जाता है और उसमें जितनी दवा की जरूरत होती है, उतनी ही दवाइयां उन्हें दी जाती है. क्योंकि अगर ऐसा नहीं करेंगे तो दवाइयों की बाजार में किल्लत होने लगेगी.

ग्राहक रोहित कुमार

इम्यूनिटी बढ़ाना है. ताकि बीमार ना पड़ें, इसलिए दवा लेने आए हैं. पीएमसीएच में अपनी मां को डॉक्टर से दिखाया था, जिसके बाद डॉक्टर ने मल्टीविटामिन और विटामिन की भी दवा लिखी है. तो उनके लिए भी दवा खरीद लिए हैं-रोहित कुमार, ग्राहक

ये भी पढ़ें:'केंद्रीय मंत्री के स्वागत में हाजिर हों कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर', अस्पताल अधीक्षक का फरमान

बता दें कि बाजार में इस वक्त मल्टीविटामिन और विटामिन सी की दवाइयों की मांग काफी बढ़ी है. लेकिन स्टॉकिस्ट का दावा है कि फिलहाल पटना में इन दवाइयों की कमी नहीं है और लोगों को आसानी से सभी दवाइयां उपलब्ध हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details