पटना:देश में लगातार कोरोना संक्रमणबढ़ रहा है. दिन प्रतिदिन स्थिति और भयावह होती जा रही है. बिहार और राजधानी पटना में भी कोरोना संक्रमण ने विस्फोटक रूप अपना लिया है. आए दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में सावधानियां बरतते हुए भी लोग विटामिन और मल्टीविटामिन दवाइयों की खरीदारी काफी अधिक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बेतिया में 150 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार, गंभीर संक्रमितों का होगा इलाज
ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने पटना के सबसे बड़े दवा मंडी जीएम रोड का जायजा लिया, यह जानने के लिए कि क्या वाकई काफी संख्या में विटामिन और मल्टीविटामिन दवाइयों की मांग बढ़ी है.
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हो रही खरीदारी
थोक और खुदरा दवा विक्रेता से बात करने पर दवा विक्रेताओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण जब से बढ़ा है, तब से लोग अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाने और बरकरार रखने के लिए विटामिन और मल्टी विटामिन की दवाइयां काफी अधिक खरीद रहे हैं.
"इन दवाइयों की मांग करीब 40 से 50% अधिक बढ़ गई है. खासकर विटामिन सी और मल्टीविटामिन की दवाइयों की. हालांकि मार्केट में इस की किल्लत नहीं हो रही है. जैसे ही मार्केट में डिमांड बढ़ी है, कंपनियों ने प्रोडक्शन भी बढ़ा दिया है. फिलहाल विटामिन सी और मल्टीविटामिन की दवाइयों की बाजार में कमी नहीं है. थोक विक्रेता हो या फिर खुदरा विक्रेता सभी के पास दवाइयां काफी अधिक मात्रा में उपलब्ध है. लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है"- परवेज आलम, दवा विक्रेता