बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहली बार पटना के खादी मॉल में पहुंची तिरंगा साड़ी, खूब हो रही डिमांड - खादी ग्रामोद्योग बोर्ड

हर साल राज्य के विभिन्न जिलों में खादी मॉल से ही झंडे भेजे जाते हैं. इसके अलावा विधानसभा और पटना उच्च न्यायालय में भी यहीं से राष्ट्रीय झंडे जाते हैं. पहली बार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने तिरंगा साड़ी को भी बाजार में उतारा है. जिसे महिलाएं काफी पसंद कर रही हैं.

तिरंगा साड़ी
तिरंगा साड़ी

By

Published : Jan 21, 2021, 2:35 PM IST

पटनाःपूरे देश में गणतंत्र दिवस की तैयारी चल रही है. बिहार में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने इस बार अपने स्टोर में राष्ट्रीय झंडे की बिक्री के साथ-साथ तिरंगे कलर की साड़ियों की बिक्री शुरू कर दी है. जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही है.

जानकारी देते मॉल के पीएमए

पटना के गांधी मैदान स्थित खादी ग्राम उद्योग के खादी मॉल की बात करे तो इस साल खादी मॉल में छह साइज के तिरंगा झंडे लोगों को मुहैया कराए जा रहे हैं.

तिरंगा साड़ी

मॉल में पहली बार मिल रही साड़ियां
गांधी मैदान स्थित खादी मॉल में पहली बार 'तिरंगा' साड़ी भी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने उतारी है. खादी मॉल में आने वाले ग्राहक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस मॉल में कर्नाटक के हुबली से राष्ट्रीय ध्वज मंगाए गए हैं. जबकि तिरंगा साड़ी का निर्माण दरभंगा के कारीगरों ने किया है.

तिरंगा कलर का कुर्ता

झंडे के साथ तिरंगा साड़ियों की बिक्री
तिरंगा साड़ी राजधानी के खादी मॉल की देख रेख कर रहे अजमत अब्बास बताते हैं कि मंगलवार से ही खादी मॉल मेंराष्ट्रीय झंडे के साथ तिरंगा साड़ियों की बिक्री शुरू कर दी गई है.

साड़ी और झंडे की कीमत

ये भी पढ़ेंःपैसे के लिए नहीं, सम्मान के लिए तीन पीढ़ियों से तिरंगे पर अशोक चक्र छाप रहा ये परिवार

'हर साल राज्य के विभिन्न जिलों में यहां से झंडे भेजे जाते हैं. इसके अलावा विधानसभा और पटना उच्च न्यायालय में भी यहीं से राष्ट्रीय झंडे जाते हैं. पहली बार बोर्ड की ओर से तिरंगे में साड़ी को भी बाजार में उतारा है और मॉल में आने वाले ग्राहक इसे खासा पसंद कर रहे हैं'- अजमल अब्बास, पीएमए खादी बोर्ड

पहली बार खादी मॉल में आई तिरंगा साड़ी के निर्माण दरभंगा के कारीगरों ने तैयार किया है. इस 'तिरंगा' साड़ी की मांग न केवल राजधानी में हो रही है बल्कि ऑनलाइन भी काफी संख्या में मंगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details