पटनाःभाजपा विधायकों ने हज यात्रियों के तर्ज पर हिंदू तीर्थ यात्रियों के लिए भी सब्सिडी की मांग की है. ये मुद्दा शुक्रवार को बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के दौरान गूंजा. लेकिन जदयू ने भाजपा के स्टैंड पर एतराज जताया है. जबकि राजद ने इस मांग का समर्थन किया है.
विधानसभा में उठी मांग
बिहार विधानसभा में हिंदू तीर्थ यात्रियों को सब्सिडी देने का मामला उठाया गया. भाजपा विधायक नीरज बबलू ने विधानसभा में कहा कि जिस तरीके से हज यात्रियों को भारत सरकार सब्सिडी देती है, उसी तर्ज पर हिंदू तीर्थ यात्रियों को सब्सिडी दिया जाना चाहिए. भाजपा के स्टैंड का आरजेडी ने तो समर्थन किया पर जदयू ने एतराज जताया.
क्या बोले भाजपा विधायक
वहीं, भाजपा विधायक नितिन नवीन ने भी कहा कि भारत बहुसंख्यक हिंदुओं का देश है. जिस तरीके से हज के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को सरकार सब्सिडी देती है उसी तर्ज पर हिंदू तीर्थयात्रियों को भी सब्सिडी दिया जाना चाहिए.
मांग का राजद ने किया समर्थन
भाजपा के रुख का राजद ने समर्थन किया है. पार्टी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि सरकार अगर देना चाहती है तो दे, इसमें पार्टी को कोई आपत्ति नहीं है. ये सरकार का फैसला है, जिसे देना चाहती है सब्सिडी दे सकती है.
क्या बोले गुलाम रसूल बलियावी?
जदयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि मुसलमानों ने स्वेच्छा से सब्सिडी का त्याग कर दिया है. सरकारी धन का उपयोग धार्मिक कार्यों में नहीं किया जाना चाहिए. भाजपा के नेताओं को यह भी बताना चाहिए कि जिस धर्म के वह हैं, उस धर्म के लिए दूसरे राज्यों में कितना खर्च किया जाता है.