बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सेना में अहीर रेजीमेंट को पुनर्गठित करने की मांग, पप्पू यादव ने दिखाई हरी झंडी - Demand of Ahir Regiment

भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग (Demand of Ahir Regiment) तेज होती जा रही है. इसी मांग को लेकर भागलपुर से राजीव सिंह यादव पूरे बिहार की पदयात्रा पर निकले है. पटना में जिनका स्वागत जाप प्रमुख पप्पू यादव ने किया. पढ़िये पूरी खबर.

सेना में अहीर रेजीमेंट को पुनर्गठित करने की मांग
सेना में अहीर रेजीमेंट को पुनर्गठित करने की मांग

By

Published : May 17, 2022, 7:17 AM IST

पटना:भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मान्यता समाप्त कर दिया गया है. अहीर रेजिमेंट की मान्यता (Padyatra to demand reorganization of Ahir Regiment in Army) को लेकर एक बार फिर से बिगुल बजा है. भागलपुर जिले से राजीव सिंह यादव इसकी मांग को लेकर पूरे बिहार की पदयात्रा पर निकले हैं. भागलपुर से पदयात्रा पर निकले राजीव सिंह यादव सोमवार को पटना पहुंचे. जहां गांधी मैदान उनके समर्थन में पहुंचकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने उनकी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया. पप्पू यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट हमारा अधिकार हैं. अहीर सैनिकों का देश की रक्षा में स्वर्णिम इतिहास रहा है. यह एक लड़ाकू जाति है. युद्ध के सभी मोर्चों पर ये लोग सबसे अग्रिम कतार में होते हैं. हमारी मांग है कि भारत सरकार अहीर रेजिमेंट को मान्यता दे.

ये भी पढ़ें-सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर पैदल मार्च, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

अहीर रेजिमेंट को मान्यता देने की मांग :दरअसल, सेना में अहीर रेजिमेंट की मान्यता देने की मांग को लेकर राजीव सिंह पूरे बिहार की पदयात्रा पर निकले हैं. राजीव सिंह की यात्रा भागलपुर से चलकर पटना पहुंची थी. जहां से आगे की पद यात्रा को हरी झंडी दिखाने पटना के गांधी मैदान पहुंचे पप्पू यादव ने राजीव सिंह के समर्थन में केंद्र सरकार से अहिर रेजीमेंट को सेना में मान्यता देने की मांग की और कहा कि इसका स्वर्णिम इतिहास रहा है. युद्ध के समय यह मोर्चा सबसे अग्रिम कतार में खड़ा रहता है. बावजूद इसके केंद्र सरकार ने इसकी मान्यता खत्म कर दी है. अब राजीव सिंह ने अहीर रेजीमेंट को मान्यता दिलाने की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू की है, जिसका जन अधिकार पार्टी समर्थन करती है.

इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने चर्चित बीपीएससी पेपर लीक मामले पर सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि "आज बीपीएससी पेपर लीक मामले पर सरकार और विपक्ष चुप्पी साधे हुए हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष आईएएस रंजीत कुमार सिंह को बचाने के प्रयास में लगी हुई है. मैं केंद्र सरकार से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले आईएएस अधिकारी के राजनीतिक संरक्षण की जांच करने की मांग के साथ-साथ इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करता हूं."

जाप सुप्रीमों ने की सीबीआई जांच की मांग: पप्पू यादव ने प्रश्नपत्र लीक मामले में आरोपी कृष्ण मोहन और आईपीएस रंजीत के बीच घनिष्ठ संबंध मामले पर भी गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार आईएस रंजीत की भूमिका की इंक्वायरी नहीं करती तो इस मामले को लेकर जन अधिकार पार्टी के छात्र कार्यकर्ता जल्द ही सड़क पर उतरेंगे. इस पूरे मामले में दोषी सफेदपोश अधिकारियों को सरकार और विपक्ष के द्वारा बचाने के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें-भारतीय सेना में अहीर-रेजिमेंट की मांग उठी, पढ़ें क्यों

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details