पटना:भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मान्यता समाप्त कर दिया गया है. अहीर रेजिमेंट की मान्यता (Padyatra to demand reorganization of Ahir Regiment in Army) को लेकर एक बार फिर से बिगुल बजा है. भागलपुर जिले से राजीव सिंह यादव इसकी मांग को लेकर पूरे बिहार की पदयात्रा पर निकले हैं. भागलपुर से पदयात्रा पर निकले राजीव सिंह यादव सोमवार को पटना पहुंचे. जहां गांधी मैदान उनके समर्थन में पहुंचकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने उनकी इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया. पप्पू यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट हमारा अधिकार हैं. अहीर सैनिकों का देश की रक्षा में स्वर्णिम इतिहास रहा है. यह एक लड़ाकू जाति है. युद्ध के सभी मोर्चों पर ये लोग सबसे अग्रिम कतार में होते हैं. हमारी मांग है कि भारत सरकार अहीर रेजिमेंट को मान्यता दे.
ये भी पढ़ें-सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर पैदल मार्च, सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
अहीर रेजिमेंट को मान्यता देने की मांग :दरअसल, सेना में अहीर रेजिमेंट की मान्यता देने की मांग को लेकर राजीव सिंह पूरे बिहार की पदयात्रा पर निकले हैं. राजीव सिंह की यात्रा भागलपुर से चलकर पटना पहुंची थी. जहां से आगे की पद यात्रा को हरी झंडी दिखाने पटना के गांधी मैदान पहुंचे पप्पू यादव ने राजीव सिंह के समर्थन में केंद्र सरकार से अहिर रेजीमेंट को सेना में मान्यता देने की मांग की और कहा कि इसका स्वर्णिम इतिहास रहा है. युद्ध के समय यह मोर्चा सबसे अग्रिम कतार में खड़ा रहता है. बावजूद इसके केंद्र सरकार ने इसकी मान्यता खत्म कर दी है. अब राजीव सिंह ने अहीर रेजीमेंट को मान्यता दिलाने की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू की है, जिसका जन अधिकार पार्टी समर्थन करती है.