पटनाःपटना सिटी में एक युवक की गिरफ्तारी के विरोध में परिजनों और स्थानीय लोगों ने मेहंदीगंज थाने का घेराव किया. इस दौरान जमकर हंगामा भी किया किया. इसकी सूचना मिलने पर पटना सिटी एएसपी मनीष कुमार समेत कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. युवक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
हत्या के मामले में गिरफ्तार युवक की रिहाई के लिए थाने में हंगामा, पुलिस पर फंसाने का आरोप - Accusations on Patna Police
हत्या के मामले में गिरफ्तार युवक की रिहाई के लिए लोगों ने मेहंदीगंज थाने का घेराव किया. इस दौरान जमकर बवाल काटा गया. लोगों ने पुलिस पर युवक को फंसाने का आरोप लगाया.
पुलिस पर फंसाने का आरोप
युवक रोहित महतो के परिजनों ने कहा वह घटना में शामिल नहीं था. पुलिस युवक को फंसा रही है. पुलिस उसे पांच दिन से हिरासत में रखी हुई है. उन्होंने कहा कि पांच दिनों तक हिरासत में रखने का क्या मतलब है. उसे जेल क्यों नहीं भेजा जा रहा है. रोहित, मृतक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था.
7 जून को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि 7 जून को मेहंदीगंज के अशोकनगर में हुई 55 वर्षीय निरंजन यादव की हत्या मामले में पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे जेल नहीं भेजा गया. तब से वह पुलिस हिरासत में ही हैं.