पटना: वैशाली जिले के देसरी के रहने वाले अनिल कुमार सिंह सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार ( Nitish Kumar Janta Darbar) के बाहर अपने बेटे के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुहार लगाने पहुंचे थे. अनिल कुमार सिंह का कहना है कि, उनका बेटा हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज (Bihar youth murdered in Haryana Engineering College) में पढ़ाई करता था और वहां का टॉपर था. वहीं उसकी हत्या कर दी गई थी. हर जगह गुहार लगाकर थक चुके हैं लेकिन कहीं से कोई न्याय नहीं मिला तो अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाने पहुंचे हैं.
पढ़ें- CM नीतीश से फरियादी ने कहा- 'सर.. मेरी निजी जमीन पर सरकार ने सड़क बनवा दिया'
वैशाली जिला के देसरी के रहने वाले अनिल कुमार सिंह का कहना है कि, हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज का मेरा बेटा टॉपर था. 2012 में उसकी हत्या कर दी गई. उसके साथ कुछ कश्मीरी छात्र भी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे. कश्मीरी स्टूडेंट सेमेस्टर एग्जाम में मदद नहीं करने पर बेटे को बार-बार धमकी दे रहे थे. हम लोगों को भी जब जानकारी मिली तो वहां के प्रिंसिपल, डायरेक्टर और अन्य लोगों को जानकारी भी दी लेकिन उसके बावजूद 2012 में मेरे बेटे की हत्या कर दी गई.
पढ़ें:'मुख्यमंत्री की बात नहीं सुनते हैं अधिकारी...' जनता दरबार आई फरियादी का गंभीर आरोप
"बेटे के हत्यारों को पकड़ने के लिए राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक से गुहार लगा चुके हैं. सीबीआई, हरियाणा सरकार से भी लगातार जांच के लिए अपील करते रहे हैं. डीजीपी, मुख्य सचिव से लेकर सभी अधिकारियों से अपील हमने की है. लेकिन कहीं कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब थक हारकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे हैं. मेरे बेटे का नाम नीलमणि था. मेरा दूसरा बेटा मंदबुद्धि है. हम लोग बहुत गरीब परिवार से हैं."- अनिल कुमार सिंह, फरियादी