पटना: राजधानी पटना में पुरानी पेंशन की मांगको लेकर अब कई संगठन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं पुरानी पेंशन योजना यानी ओपीएस लागू करने की मांग को लेकर रविवार को भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पटना पहुंची. जहां लोक गायिका भी अपने अंदाज में गीत गाकर मोदी सरकार से ही पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की है. गाना के जरिए उन्होंने कहा कि अगर देश में पुरानी पेंशन लागू नहीं होगी तो फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार फिर से गद्दी नहीं आ सकती है.
भोजपुर की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने किया समर्थन:दरअसल मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रविवार को पटना में ओपीएस लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. पुरानी पेंशन मांग को लेकर गर्दनीबाग संजय गांधी स्टेडियम में हजारों लोग पहुंचे. पटना पहुंची लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने गीतों के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान ‘जबले OPS न लागू तू करबा ए चौकीदार, कैसे बनैब ए साहब चौबीस में सरकार ... गीत गाकर पुरानी पेशन योजना पर मोदी सरकार को अगाह किया.
सरकारी कर्मियों की ओपीएस की मांग जायज: पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. नेहा ने कहा कि वह ओपीएस लागू करने की मांग कर रहे लोगों का समर्थन करती है. इसलिए वह यहां आई हूं. उन्होंने कहा कि कर्मियों की जायज मांग है. अगर ओपीएस की मांग को नहीं माना गया तो लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से सरकार बनाना मुश्किल हो जाएगा.