पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बहुत तेजी से फैल रहा है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona In Bihar) में प्रतिदिन नए मामले की संख्या पिछले दिन के अपेक्षाकृत बहुत ज्यादा मिल रहे हैं. सूबे मेंजैसे-जैसे कोविड संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है, दवा दुकानों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है. खास तौर पर सर्दी जुकाम से पीड़ित लोग मल्टीविटामिन (Multivitamin), एंटी एलर्जी (Anti Allergy) और पैरासिटामोल (Paracetamol) जैसी दवाओं (Demand For Medicines Increased In Bihar Due To Corona) की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कभी सोचा है.! दोनों टीका लेने के बाद भी लोग क्यों हो रहे हैं कोरोना पॉजिटिव, जानें इम्यूनिटी से जुड़ी तमाम बातें
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद तेज गति से जारी है. अब तो हर दिन करीब 3000 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोग सर्दी जुकाम से भी खूब प्रभावित हो रहे हैं. सर्दी जुकाम में काम आने वाली साधारण दवाइयों की डिमांड भी जबरदस्त तेजी से बढ़ गई है. विशेष रूप से पैरासिटामोल, एंटी एलर्जी, मल्टीविटामिन, जिंक और अजिथ्रोमायसिन जैसी दवाओं की बिक्री खूब हो रही है. इधर मेडिकल एक्सपर्ट भी कह रहे हैं कि, कोविड के लिए कोई दवा तो नहीं लेकिन जिन दवाओं से अब तक फायदा हुआ है उनकी उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- आयुर्वेद का बढ़ा क्रेज: बड़ी संख्या में दूर-दराज से इलाज कराने पटना अस्पताल पहुंच रहे हैं मरीज