पटना:दीपावली में पटाखों की दुकान पर जबरदस्त भीड़ दिख रही है. पटना जंक्शन स्थित न्यू पटना मार्केट के पास स्थित पटाखा बाजार में खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी हुई है. लगभग दो-ढाई साल बाद एक बार फिर से पटाखों का बाजार काफी गुलजार नजर आ रहा है. पटाखे के मशहूर ब्रांड कॉक ब्रांड के पटाखे पर 50% की छूट दी जा रही है. जिस वजह से काफी संख्या में यहां ग्राहक पहुंच रहे हैं. हालांकि इस बार अधिक आवाज वाले पटाखे के बजाय रोशनी वाले पटाखे की डिमांड काफी अधिक है.
"अधिक आवाज वाले पटाखे के बजाय मैं रोशनी वाले पटाखे खरीद रहे हैं. जैसे कि अनार, चकरी, फुलझरिया. ग्रीन पटाखे के नाम पर सिर्फ फुलझड़ी मिल रही हैं. वह पटाखे नहीं उड़ाते हैं, सिर्फ बच्चे उड़ाते हैं. इसलिए उनके लिए वह खरीद रहे हैं. पटाखा का दाम थोड़ा अधिक है लेकिन कई पटाखे पर डिस्काउंट भी मिल रहा है"- दीपक कुमार, ग्राहक
दीपावली पर पटाखे की जमकर खरीदारी:वहीं,अमन कुमार ने बताया कि वह रोशनी के त्यौहार दीपावली को सेलिब्रेट करने के लिए पटाखा खरीद रहे हैं. गिने-चुने आवाज वाले पटाखे ही उन्होंने खरीदे हैं और सबसे अधिक उन्होंने रोशनी वाले पटाखे खरीदे हैं. अनार, रॉकेट और अन्य रोशनी वाले पटाखे उन्हें पसंद है. पटाखे की ढेरों वैरायटी यहां मौजूद है लेकिन बजट भी थोड़ा अधिक है. वह कहते हैं कि शुरू से दीपावली के समय यहीं आकर पटाखे खरीदते हैं. इसलिए कई दुकानदारों से जान पहचान है. काफी पटाखे में 50% से भी अधिक छूट मिल जा रही है.