पटना:होली की लंबी छुट्टी के बाद आज बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू (Bihar Assembly Budget Session) हुई है. विधानसभा में लालू परिवार के कई ठिकानों पर सीबीआई और ईडी के द्वारा किए गए छापेमारी को लेकर सता और विपक्षी पार्टियों में राजनीतिक घमासान शुरू हो चुका है. आरजेडी की ओर से बिहार सरकार से मांग भी कर दी गई कि यहां सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों को आने से रोकने के लिए सरकार के द्वारा कानून बनाया जाए.
Bihar Budget Session: RJD मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने कहा- ED और CBI को बिहार में प्रवेश से रोकने के लिए कानून बनाए सरकार - Bihar Assembly Budget Session
बिहार में लैंड फॉर जॉब स्कैम का मामला काफी गर्म हो चुका है. इसलिए आरजेडी मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने बिहार में सीबीआई और ई़डी को रोकने के लिए सरकार से कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. क्योंकि आरजेडी चीफ लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ ही इनके कई करीबी लोगों के यहां सीबीआई और ईडी से सख्ती से छापेमारी किया. इस कारण वे उन एजेंसियों को बिहार में आने से रोकने के लिए कानून की मांग कर रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर...
सरकार ने कानून बनाने की मांग: आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार से हमलोग ईडी और सीबीआई को बिहार में प्रवेश करने से रोकने के लिए कानून बनाने की मांग करेंगे. भाई वीरेंद्र ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस पर भी बातचीत करेंगे. साथ ही इस मुद्दे को सदन में भी उठाएंगे.उनके अनुसार बिहार में बीजेपी को हराने के लिए मिशन पर काम हो रहा है.
ईडी ने ट्वीट किया 600 करोड़ की अवैध संपत्ति : विधायक के अनुसार बीजेपी को पता चल गया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में 40 सीटों में से एक भी सीट मिलने वाला नहीं है. इसलिए केंद्र की बीजेपी की सरकार ईडी और सीबीआई का सहारा ले रही है. बताया जाता है कि ईडी की ओर से पिछले दिनों छापेमारी की गई. उसके बाद 600 करोड रुपये की अवैध संपत्ति की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी गई.
"राज्य सरकार से हमलोग ईडी और सीबीआई को बिहार में प्रवेश करने से रोकने के लिए कानून बनाने की मांग करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस मामले पर मुलाकात करेंगे. दूसरे राज्यों में भी ईडी और सीबीआई को रोकने के लिए कानून बनाया हुआ है. बिहार में भी हम लोग सरकार से अपनी मांग रखेंगे".-भाई वीरेंद्र, विधायक सह आरजेडी मुख्य प्रवक्ता