पटनाः90 के दशक में कोसी क्षेत्र में आतंक का पर्याय माना जाने वाला कुख्यात पप्पू देव की हार्ट अटैक से मौत (Pappu Dev Died Due To Heart Attack) हो गई थी. सहरसा में पुलिस हिरासत में हुई पप्पू देव की मौत मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग शुक्रवार को राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की है. इसको लेकर राज्यपाल कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा और राज्यपाल से इस संबंध में मुलाकात के लिए समय की मांगा की. आशुतोष कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में पप्पू देव की हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें :पटना में किसान को जिंदा जलाने का आरोप, इलाज के दौरान हुई मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने राजभवन से निकलकर कहा कि पप्पू देव के मौत की उच्च स्तरीय जांच हो. राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो पाई है. लेकिन उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर मुलाकात का समय मिलेगा. उन्होंने कहा कि पप्पू देव प्रकरण में प्रशासनिक लापरवाही बरती गई है. पुलिसिया संरक्षण में पप्पू देव की हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें : Extra Coach in train : रेलवे 38 गाड़ियों में 93 अस्थाई डिब्बों को जोड़कर यात्रियों को देगा राहत