पटना:ठंड बढ़ते ही राजधानी पटना के बाजारों में हीटर और गीजर की डिमांड बढ़ गई है. बाजार में दुकानों की स्टॉक लगभग खत्म होने के कगार पर है. एक तरफ ठंड की वजह से जहां सड़कों पर सन्नाटा है. वहीं, दूसरी ओर इलेक्ट्रिक बाजार ग्राहकों से गुलजार है. इलेक्ट्रिक सामानों के लिए प्रसिद्ध पटना के चांदनी मार्केट में लोगों की भीड़ दिख रही है. बाजार में हीटर, गीजर और इमर्शन रॉड की खास मांग है.
इलेक्ट्रिक बाजार में भीड़
चांदनी मार्केट में खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने बताया कि ठंड काफी बढ़ गई है. ऐसे में घर को गर्म रखने वाली इलेक्ट्रिक उपकरणों की खरीदारी करने यहां पहुंचे हैं. अंजलि ने बताया कि पानी गर्म करने के लिए वह इमर्शन रॉड खरीदने आई हैं. खरीदार दिनेश ने बताया कि हीटर काफी कम दुकान पर बचे हैं. जहां मिल भी रहे हैं, वहां अधिक दाम वसूले जा रहे हैं.