बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रकवि दिनकर की जन्मस्थली बेगूसराय में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग - बेगूसराय में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग

राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती के मौके पर बुधवार को दिन भर सोशल मीडिया पर दिनकर विश्वविद्यालय की मांग ट्रेंड करता रहा. राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा और कवि कुमार विश्वास ने भी इस मांग का समर्थन किया.

a
a

By

Published : Sep 24, 2020, 10:07 AM IST

पटना: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मस्थली बेगसूराय (बिहार) में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग जोर पकड़ रही है. मामला अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तक पहुंच गया है. वरिष्ठ समाजसेवी और जनस्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के चेयरमैन अजय कुमार ने दिनकर की 112 वीं जयंती के मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र भेजकर बेगूसराय को केंद्रीय विश्वविद्यालय की सौगात देने की मांग की है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को लिखे पत्र में अजय कुमार ने कहा, '23 सितंबर को राष्ट्रकवि दिनकर की 112वीं जयंती है. लेकिन उनकी जन्मस्थली बेगूसराय में आज तक एक विश्वविद्यालय भी नहीं खुल सका, जिससे यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए 120 किमी दूर दरभंगा विश्वविद्यालय जाना पड़ता है.'

विश्वविद्यालय की सुविधा न होने से काफी परेशानी

अजय कुमार ने कहा, '35 लाख से भी अधिक आबादी और 1229 गांव, 5 म्युनिसिपल कापोर्रेशन वाले इस जिले के युवाओं को पठन पाठन के लिए विश्वविद्यालय की सुविधा न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विश्वविद्यालय न होने से युवा खासकर महिला छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. स्थानीय युवा काफी समय से यहां एक विश्वविद्यालय की मांग कर रहे हैं.'

बेगूसराय में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग

अजय कुमार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से युवाओं की समस्या के समाधान के लिए बेगूसराय में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग की है. ताकि जिले के युवाओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए बाहर जाने की जरूरत न हो.

दरअसल, अजय कुमार लंबे समय से बेगूसराय के जमीनी मुद्दे उठाते रहे हैं. खास बात है कि स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिलाने को लेकर पिछले डेढ़ दशक से वह लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं, उनके इस अभियान के समर्थन में 80 से अधिक सांसद भी पत्र लिख चुके हैं. कोरोनकाल में अजय कुमार ने दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी कोरोना मरीजों के लिए 1000 बेड के अस्थाई कोरोना हॉस्पिटल की मांग की थी जिसके बाद ,केंद्र सरकार ने बिहार में भी 500-500 बेड के दो अस्पतालों का निर्माण कराया.

राकेश सिन्हा ने भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

बुधवार को इस बीच, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी बिहार के बेगूसराय में रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.

दिनकर की जयंती पर ट्रेंड हुआ

इस बीच आपको बता दें कि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 1908 में बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया में हुआ था. बुधवार को राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती पर सोशल मीडिया पर 'Begusarai Wants Dinkar University', 'Mithila Wants Dinkar University' जमकर ट्रेंड हुआ. लोगों ने बेगूसराय में केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग के समर्थन में जमकर पोस्ट किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details