बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले में एक बार फिर कराई बिहार की फजीहत, परीक्षा रद्द करने की उठी मांग - etv bharat bihar

बिहार में 8 साल बाद हो रही बीएसएससी की परीक्षा (BSSC Exam in Bihar) विवादों से घिर गई है. जैसे ही 8 साल बाद यह परीक्षा दोबारा शुरू हुई पेपर लीक होने का मामला सामने आया. अब परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है.

Demand for cancellation of BSSC Exam
Demand for cancellation of BSSC Exam

By

Published : Dec 24, 2022, 6:43 PM IST

BSSC पेपर लीक मामला

पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार युवाओं को नौकरी देने के नाम पर सत्ता में आई है. युवाओं को नौकरी देने के लिए वैकेंसी तो निकाले जाते हैं लेकिन परीक्षा के दौरान ही प्रश्नपत्र लीक हो जाता है. प्रतिभावान छात्र दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाते हैं. एक बार फिर बीएसएससी परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हुए हैं जिसके बाद से एजेंसियों की गतिविधि को लेकर सवाल उठ रहे हैं. (Demand for cancellation of BSSC Exam) (bssc cgl question leak)

पढ़ें- BSSC Paper Leak: बोले जगदानंद- 'यह राष्ट्रव्यापी समस्या, ऐसा करने वालों को पकड़ना होगा'

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़: महागठबंधन की सरकार बिहार के युवाओं को दस लाख सरकारी नौकरी देने का भरोसा दिलाया था. नीतीश सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. लंबे चौड़े दावे भी किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ युवाओं को नौकरी देने वाली एजेंसियां सवालों के घेरे में है. लंबे अरसे के बाद सचिवालय सहायक के पद पर भर्ती निकाली गई और बहाली का जिम्मा बिहार कर्मचारी चयन आयोग को दिया गया. आयोग ने परीक्षा कंडक्ट भी किए लेकिन पहले दिन ही परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक हो गए.

प्रश्नपत्र लीक की पुष्टि: मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई हरकत में आई और प्राथमिकी दर्ज की गई. धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता अंचलाधिकारी सुगौली जुबली स्कूल मोतिहारी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं और उनके शिकायत पर आर्थिक अपराध इकाई ने प्राथमिकी दर्ज की है. थाना कांड संख्या 40 / 2022 के तहत धारा 420, 467 ,468, 469 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई में 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है. जांच में प्रश्नपत्र लीक की पुष्टि हो गई है.

कब कब लीक हुए प्रश्नपत्र:इससे पहले भी आधे दर्जन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो चुके हैं. बिहार पुलिस भर्ती 2017 की परीक्षा 14 मार्च 2021 और 21 मार्च 2021 को संपन्न हुए. परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए. 27 फरवरी 2022 को आयोजित उत्पाद पुलिस के प्रश्नपत्र भी लीक हो गए. 28 फरवरी 2022 को फायरमैन की परीक्षा हुई और प्रश्न पत्र लीक की खबर सामने आई. बिहार दारोगा 2017, 2019 और 2022 की परीक्षा के दौरान भी प्रश्न पत्र लीक हुई. साल 2017 में एसएससी की परीक्षा में गड़बड़ी और प्रश्न पत्र लीक हुआ. एक आईएएस अधिकारी जेल भी गए. हाल में बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र भी लीक हो गए.

परीक्षा रद्द करने की उठी मांग: पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास का मानना है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था रसातल में जा चुकी है. युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं कोई भी परीक्षा हो प्रश्न पत्र लीक बिहार की पहचान बन गई है.

"राज्य के अंदर शिक्षा माफिया अधिकारी और नेताओं का एक गठजोड़ बन चुका है. मैंने बिहार कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वह तत्काल परीक्षा को रद्द करें."- अमिताभ कुमार दास, पूर्व आईपीएस

"नीतीश सरकार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. तमाम परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक हो जा रहे हैं. युवा ठोकर खाने को मजबूर हैं. मेरी मांग है कि सरकार तत्काल परीक्षा को रद्द करें और निष्पक्ष परीक्षा कंडक्ट करायी जाए."-प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता

"सरकार पूरे मसले पर संवेदनशील है. जांच के लिए एजेंसियों को जिम्मा दिया जा चुका है. अगर प्रश्नपत्र लीक हुए होंगे तो परीक्षा रद्द की जाएगी."- चंद्रशेखर सिंह, शिक्षा मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details