पटनाःबिहार पुलिस एसोसिएशन (Bihar Police Association) ने पुलिस पदाधिकारियों के तबादले पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. कोरोना संक्रमण के कारण गृह विभाग के मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव को पत्र लिख कर विचार करने का आग्रह किया गया है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कोरोना के कारण स्थिति सामान्य होने तक आदेश पर रोक (Bihar Police Association Demand To CM Nitish ) लगाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में 1632 सिपाही चालकों का चयन, 1722 पदों पर निकाली गई थी 2019 में भर्ती
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने पत्र के माध्यम से सरकार को अवगत कराते हुए कहा कि कोरोना महामारी के तेजी से फैलते संक्रमण के कारण पुलिसकर्मी में भयानक रूप से असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो गया है. कोरोना महामारी के पहले और दूसरे संक्रमण काल में आम जनता की सुरक्षा एवं दिन-रात विधि व्यवस्था ड्यूटी में तैनात रहने के दौरान काफी संख्या में गंभीर रूप से संक्रमित पुलिसकर्मी हुए थे. और इलाज के अभाव में संक्रमण के कारण उनकी मौतें भी हुईं थीं.